Heart Attack असल में दिल की बीमारी को कहते हैं। दिल में रक्त का संचालन करने वाली छोटी-छोटी नलिकाएं रक्त गाढ़ा होने की वजह से जम जाती है। रक्त का संचार नहीं कर पाती है। इसीलिए उन रक्त की नलिकाओं में खून के धक्के जमने लग जाते हैं।
खून गाढ़ा होने की वजह से खून की नलिकाओं से हृदय में रक्त का संचार नहीं हो पाता है। इसीलिए सीने पर तेज जलन होने लगती है और सांस मुश्किल से मिलती है। ऐसा होने के बाद समय पर उपचार नहीं मिला तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।
हार्ट अटैक की बीमारी एक अत्यंत गंभीर बीमारी है। इसका समय पर निवारण करना अत्यंत जरूरी है। अगर किसी को हार्ट अटैक से संबंधित समस्या है तो उन्हें हमेशा ऐसी जगह पर रहना चाहिए, जहां पर चिकित्सालय की सुविधाएं मिल सकें।
हार्ट अटैक आने पर व्यक्ति को जल्द से जल्द डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए। वहां पर डॉक्टर ऑपरेशन करके गाढ़े रक्त की वजह से जम चुकी नलिकाओं को बहाल करके फिर से रक्त का संचालन करता है।
आज के समय में Heart Attack जैसी गंभीर समस्या अब सामान्य हो गई है क्योंकि अक्सर हमें हार्ट अटैक से संबंधित समस्याएं सुनने को मिलती रहती है। अगर कोई व्यक्ति एक बार हार्ट अटैक की चपेट में आ जाता है तो समझ लो अब उनका जीवन खतरे में है।
इसलिए हर व्यक्ति को पहले से समझना जरूरी है की Heart से कैसे बचें. क्योंकि कभी भी उन्हें दूसरा अटैक भी आ सकता है और उचित समय पर इलाज नहीं हुआ, तो उसकी मौत भी हो सकती हैं।
क्योंकि Heart को रक्त का संचार करने वाली नलिकाएं गाढ़े रक्त की वजह से Block हो जाती हैं. हृदय को रक्त नहीं मिलने से कुछ समय में मृत्यु हो जाती है. चलिए अब थोडा Basic चीज़ों को समझते हैं और थोडा विस्तार से जानते हैं की Heart Heart Attack क्यों आता है? इसके क्या कारण हैं.
गलत जीवनशैली और खानपान की वजह से हमारे शरीर को नुकसान होता है क्योंकि गलत खानपान से हमारे शरीर में मौजूद रक्त गाढ़ा हो जाता है, जिसकी वजह से रक्त का संचार करने वाली छोटी-छोटी मलिकाएं ब्लॉक हो जाती है। उन नलिकाओं से आगे रक्त का संचार नहीं हो पाता है।
मनुष्य के शरीर में मौजूद दिल को रक्त मिलना अत्यंत जरूरी है। हृदय को रक्त का संचार करने वाली छोटी-छोटी नलिकाएं रक्त गाढ़ा होने की वजह से ब्लॉक हो जाती है। इससे शरीर को अत्यंत जोर लगाना पड़ता है।
रक्त का संचार करने वाला पंप दबाव बनाता है, जिससे सीने में अत्यंत जलन होने लगती है और व्यक्ति के शरीर पर पसीना आता है। घबराहट होने लग जाती हैं, सांस मुश्किल से मिलती हैं, इस तरह से Heart Attack अटैक आता है जिसे हम दिल का दौरा पड़ना भी कहते हैं.
हार्ट अटैक का मुख्य कारण हमारा गलत खानपान और गलत जीवनशैली है। हमारी गलती की वजह से ही heart attack अटैक आता है क्योंकि हम आज के समय में तरह-तरह के भोजन का सेवन करते हैं, जो हमारे शरीर के लिए अत्यंत नुकसानदायक होते हैं।
फिर भी हम केवल अपने स्वाद के लिए तरह तरह का भोजन करते हैं। सड़क किनारे मिलने वाले भोजन काफी घटिया क्वालिटी के तेल और खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करके बनाते हैं। इसके अलावा चटपटे गरमा गर्म व्यंजन, सड़क किनारे और रेस्टोरेंट में मिलने वाले भोजन शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक होते हैं।
हमारी जीवनशैली भी पूरी तरह से बदल चुकी है। आज के समय में लोग आधी-आधी रात तक नहीं सो पाते हैं काम की वजह से या एंटरटेनमेंट की वजह से। लेकिन वे सुबह जल्दी भी नहीं उठ पाते हैं और जल्दी उठते हैं तो भी उन्हें काम पर लगना होता है। इस तरह से लोगों की जीवन शैली पूरी तरह से बदल चुकी हैं।
समय पर खाना नहीं खाते हैं। समय पर शरीर को पानी नहीं मिलता है। यही वजह है कि कि मनुष्य की जीवन शैली वर्तमान समय में पूरी तरह से बदल चुकी है। इससे अनेक तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है जिसमें Heart की बीमारी उत्पन्न होना एक आम बात है।