10 मजेदार रोचक जानकारिया जो आपको पता होनी चाहिए ? क्या आप जानते है

1. छोटे बच्चो का जन्म बिना घुटने के होता है , बच्चे जब तक ६ (6) महीने के नहीं हो जाते है उनके घुटने विकसित नहीं होते है बच्चे के घुटने की हड्डी को सख्त होने में ३ से ६ महीने का वक़्त लगता है

2. अगर आप किसी एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देते है तो आपके ऊपर धरा १४९ (149) इ के तहत दस हजार का जुर्माना लगेगा

3. क्या आपको पता है ? आखिर व्हेल की उलटी का इस्तेमाल और उपयोग कहा होता है ? तो आप जान लो की व्हेल की उल्टी का इस्तेमाल परफ्यूम इत्र वगेरा बनाने में किया जाता है इस वजह से दुनिया भर के बाजारों में इसकी काफी कीमत होती है और इसका इस्तेमाल दवाई के रूप में भी किआ जाता है ये तो हैरान कर देने वाली नॉलेज है

4. हिमालय संस्कृत के हिम और आलय से मिलकर बना है जिसका असल में मतलब बर्फ का घर होता है

5. मुर्गिया उड़ नहीं सकती क्युकी उनके पंख उनके शरीर की तुलना में हलके और छोटे होते है

6. एक नार्मल इंसान एक घंटे में चल कर जितना समय अंतर काटता है उतना ही समय एक चींटी को काटने में १८ (18) घंटे लगते है

7. क्या आप जानते है आधार कार्ड दुनिया का सबसे बड़ा बायोमीट्रिक आईडी सिस्टम है १२५ (125) करोड़ से भी ज्यादा लोगो के आधार कार्ड बन चुके है इंडिया में

8. क्या आप जानते है चलना आपकी रचनात्मकता को ६०% (60%) तक बड़ा सकता है इसलिए डॉक्टर्स कहते है पैदल ज्यादा से ज्यादा चलो पैदल चलने से आपके शरीर के साथ साथ आपका दिमाग भी स्वस्थ रहता है

9. पालतू बिल्लिओ का डीएनए टाइगर से ९६%  (96%) मिलता है तब तो ये कहावत एकदम फिट बैठती है की बिल्ली शेर की मौसी है

10. अमेरिका में एक ऐसा मेंढक है जिसका नाम वुड मेंढक है वो अपना पेशाब ८ (8) महीने तक रोक सकता है