(6) अब आपको एक बिलकुल ही सरल Acidity का घरेलू इलाज बताएँगे, ये चीज़ अपनाने पर आपको Acidity होगी ही नहीं. जी हाँ बिलकुल ही साधारण सी चीज़ है गुड़, हर घर में मौजूद होता है. आपको हर बार खाना खाने के बाद छोटा सा गुड का टुकड़ा खाना है, आपको एसिडिटी होगी ही नहीं. गुण हमारे शरीर में क्षार की मात्रा बढाता है जो अम्लता को कम करता है.