Ayurvedic And Homeopathic Medicines For Depression In Hindi – Depression की दवा

(1) ब्राह्मी वटी – Depression के शुरुआती लक्षणों में ब्राह्मी वटी बहुत ही कारगर आयुर्वेदिक दवा है. यह ना सिर्फ तनाव को कम करती है बल्कि मष्तिष्क की कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी करती है. ये आपकी सोचने समझने की क्षमता के साथ साथ आपकी भूलने की आदत को भी सुधारती है.

(2) दशमूल क्वथ – आयुर्वेद में Depression को ठीक करने की दवाएं बहुत सी हैं जिनमें से एक है दशमूल क्वथ. इसमें 12 से भी ज्यादा ऐसे घटक होते हैं जो आपको अवसाद से लड़ने की शक्ति प्रदान करते हैं.

(3) जटामांसी – ये एक बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा है जो मष्तिष्क को शक्ति प्रदान करने का काम करती है. अवसाद को दूर करने के लिए इसका प्रयोग लम्बे समय से किया जाता आ रहा है. इसमें Depression को जड़ से उखाड़ने वाले गुण पाए जाते हैं.

(4) सुमेंता टेबलेट्स – चरक फार्मा की तरफ से तैयार की गयी ये दवा हल्के से लेकर Medium Depression तक को ख़त्म करने के लिए बेहतरीन Medicine हैं. इसे कई अन्य बेहतरीन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को मिलाकर तैयार किया जाता है, जैसे ब्राह्मी, ज्योतिस्मती, अर्जुना और जटामांसी वगैरह.

(5) AVN Manomitram – अगर आप सोच रहे हैं की बिना अंग्रेजी दवाओं के अपना Depression कैसे दूर करें तो AVN मनोमित्रम आपके लिए बेहतरीन दवा साबित हो सकती है. इसे कई प्रकार की आयुर्वेदिक दवाओं जैसे अश्वगंधा, ब्राह्मी, शंखपुष्पी और जटामांसी को एक ख़ास अनुपात में मिलाकर तैयार किया जाता है.

(6) Tranquil – Depression का पहला और सबसे बड़ा कारण होता है तनाव. तनाव जब लम्बे समय तक रहता है तो ये घबराहट पैदा करना शुरू कर देता है. तनाव और घबराहट दोनों मिलकर Depression को जन्म देते हैं. तो ऐसी स्थिति में Tranquil एक बेहतरीन Medicine है जो आपको इन लक्षणों से छुटकारा दिलाती है.

(7) Schwabe Alfa TS – ये एक असरकारी Homeopathic दवा है जिसका इस्तेमाल शुरू में ही कर लिए जाए तो ये Depression को बढ़ने से रोक देती है. ये दवा कई तरह की Homeopathic दवाओं को मिलाकर तैयार की जाती है.

(8) Iganitia Amara – Depression की दवा Medicines तो Homeopathy में बहुत सी हैं पर Ignatia Amara की बात ही कुछ और है. अचानक लगे किसी प्रकार के सदमे से पैदा हुए Depression को दूर करने में ये बहुत ही ज्यादा लाभकारी है.

(9) Aconite 30 – Depression Treatment के लिए Medicines में अगला नाम है Aconite का. अचानक डर के मारे पसीना आना, घबराहट के मारे दिल की धडकनों का बढ़ जाता है और ऐसा लगना की मै मर जाऊँगा, ये Depression के बढ़ जाने के लक्षण हैं.

(10) Argentum Nitricum – मानसिक विकारों को दूर करने और Depression से लड़कर उसे सफलतापूर्वक दूर भगाने के लिए ये एक अचूक दवा है. सही से नींद ना आना दिमाग का इधर उधर दौड़ते रहना और कुछ भी अच्छा महसूस ना होना जैसे लक्षणों को ये दूर करती है.