(1) दशमूलारिष्ट पेट से सम्बंधित परेशानियों में एक बहुत ही कारगर औषधि है. यह पाचन सम्बन्धी सभी विकारों को दूर करती है जिससे आसानी से पेट दर्द से बचा जा सकता है. चार छोटी चम्मच दशमूलारिष्ट में इतना ही पानी मिलाकर सुबह शाम दोनों टाइम खाने के बाद लें.
(2) अजवायन और सौंफ को पीसकर उसका मिश्रण तैयार कर लें. आपको ये दोनों चीज़ें बराबर मात्र में लेनी हैं और इन्हें पीसकर एक छोटे डब्बे में रख लेनी हैं. अगर आप हर रोज ये थोडा सा चूर्ण गुनगुने पानी में मिलाकर लेते हैं तो आपको पेट दर्द की शुकायत नहीं होगी. ये बहुत ही अच्छी Pet Dard Ki Medicine साबित होगी.
(3) अगर आपको पेट दर्द हो रहा है और आप अंग्रेजी दवा नहीं लेना चाहते तो 1 छोटी चम्मच शहद, 1 छोटी चम्मच पुदीना का रस और आधे निम्बू का रस पानी में मिलाकर पीयें. कुछ ही देर में आपको पेट दर्द से राहत मिल जायेगी.
(4) काला नमक पेट के विकारों को दूर करने में काफी ज्यादा असरदार है. सामान मात्रा में काला नमक, हींग और अजवायन का चूर्ण बनाकर गुनगुने पानी में मिलाकर पीयें. ध्यान रहे आपको 1 गिलास पानी में 1 छोटी चम्मच चूर्ण ही मिलाना है. इससे आपको पेट दर्द में आराम मिलेगा.
(5) हरड को पाचन सम्बन्धी समस्याओं के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. यह Tablets के रूप में मार्किट में आसानी से उपलब्ध है. नियमित रूप से सुबह शाम इनका सेवन करने से आसानी से गैस और पेट दर्द की समस्या को दूर रखा जा सकता है.
(6) त्रिफला चूर्ण आयुर्वेद में एक बहुगुणकारी दवा है जो बाज़ार में चूर्ण के रूप में मिलती है. रात को खाना खाने के बाद सोते समय एक चम्मच त्रिफला चूर्ण गरम पानी के साथ लेने से पेट दर्द की समस्या आपसे दूर ही रहती है.
(7) अगर आपको अचानक से तेज पेट दर्द हो रहा हो और पेट में मरोड़े उठ रहे हों तो थोड़ी सी सुखी मेथी में काला नमक मिलाकर उसे पानी के साथ निगल जाएँ. देशी भाषा में इसे फांकी कहा जाता है. इससे आपको कुछ ही समय में पेट दर्द से आराम मिल जाएगा.
(8) निम्बू पेट दर्द के लिए काफी अच्छा रहता है और हर जगह आसानी से उपलब्ध भी है. हर रोज छोटे से निम्बू के टुकड़े का रस अपने खाने के साथ लें या थोड़े से पानी में मिलाकर लें. इससे आपको पेट दर्द सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. निम्बू में जो Acid होता है वो खाने को सही से पचाने का काम करता है और गैस बनने से रोकता है.