Ayurvedic Medicines For Weight Gain In Hindi – Weight Badhane Ke Liye Medicine

(1) अश्वगंधा– अश्वगंधा बहुत ही प्रचलित आयुर्वेदिक औषधि है इसे Indian Ginseng के नाम से जाना जाता है. ये घोड़े जैसी ताकत देने के लिए मशहूर है. अगर कोई आदमी लगातार कमजोरी महसूस करता है तो ये औषधि उसके लिए बहुत कारगर है.

(2) वसंत कुसुमाकर रस– ये भी मोटे होने के लिए और Weight Badhane Ke Liye Medicine है, जो बेहतरीन परिणाम देती है. इसका सही तरीके से इस्तेमाल करके आप आराम से अपना वजन बढ़ा सकते हैं.

(3) शतावरी– अश्वगंधा के बाद शतावरी एक बहुत जबरदस्त वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा है, शतावरी का काम वैसे सिर्फ वजन बढ़ाना ही नहीं है, ये आपको बहुत सारे फायदे पहुंचाती है. ये आपके शरीर में कभी पानी की कमी नहीं होने देती, जिससे आपका वजन अपने आप ही बढ़ना शुरू हो जाता है.

(4) यास्तिमधू– यास्तिमधू आपके पूरे शरीर के लिए एक बेहतरीन Tonic है. ये आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को इतना बढ़ा देती है की आपको किसी प्रकार की बिमारी नहीं लगती.

(5) द्रक्षरिस्ट– ये भी एक बहुत ही बढ़िया Weight बढाने की आयुर्वेदिक दवा है. इसका इस्तेमाल आपको खाना खाने के बाद करना होता है, हर बार खाना खाने के बाद आप 1 से 2 चम्मच द्रक्षरिस्ट ले सकते हैं.