B Gap Tablet का इस्तेमाल कैसे करें – B-Gap Tablet Uses In Hindi

B-Gap का प्रयोग सिर्फ और सिर्फ एक चीज़ के लिए होता है और वो है गर्भ ठहरने से रोकना. इसके अलावा इसे किसी अन्य बीमारी के लिए नहीं बनाया गया है. अगर आप या आपके पति अभी बच्चा नहीं चाहते हैं तो ये Medicine आपके लिए काफी सही रहेगी.

सिर्फ एक बार एक गोली लेने से अगर 6 महीने के लिए गर्भ ठहरने से छुटकारा मिल जाए तो इससे बेहतर क्या होगा. इसके लिए बाकी के जितने भी उपाय हैं वो महंगे भी पड़ते हैं और उनमें रोज रोज की माथापच्ची भी रहती है. लेकिन इस दवा की सिर्फ एक Tablet लेने से ही आपका काम लम्बे समय के लिए हो जायेगा.

इस दवा को कुछ बहुमूल्य आयुर्वेदिक औषधियों को मिलाकर बनाया जाता है जिनका किसी प्रकार का कोई Harmful Effects नहीं है. अब सवाल आता है की B-Gap Medicine का Use कैसे किया जाता है. इसे लेने का सही तरीका और सही समय क्या है?

सबसे पहले तो आप दवा खरीदते वक़्त ध्यान से देखें की कहीं वो Expired तो नहीं है. उसके बाद चेक करें की कहीं किसी दूसरी Company का मिलता जुलता Brand तो नहीं है. क्योंकि आजकल बाज़ार में हर चीज़ नकली भी बिकती हैं.

ऐसी किसी नकली दवा के चक्कर में पड़कर कई लोग अपना स्वास्थ्य खराब कर लेते हैं और उन्हें B-Gap Tablet के फायदे जैसे मिलने चाहिए थे वो नहीं मिलते. तो अच्छे से जांच परखकर खरीदने के बाद आपको ये Tablet अपने Periods ख़त्म होने के ठीक दुसरे दिन खाली पेट लेनी है.

आप इसे आराम से पानी के साथ ले सकते हैं. ध्यान रखें Tablet के साथ ज्यादा छेड़खानी ना करें, ना ही तोड़ें और ना ही कूटें. इसे बस सीधा पानी के साथ निगल जाएँ. इस दवा को खाने के बाद कम से कम एक सप्ताह आपको यौन क्रिया नहीं करनी है.

क्योंकि इस दवा को अपना काम करने में लगभग 4-5 दिन का समय तो लगता ही है. अगर आप इस बात को नहीं मानेंगी तो Pregnant भी हो सकती हैं, इसलिए थोडा इंतज़ार बेहतर हैं. चलिए जानते हैं की B-Gap Tablet काम कैसे करती है?

दरअसल ये दवा महिला के अंडाशय के मुख पर एक परत बना देती है जिसके कारण शुक्राणुओं का अंडाणुओं के साथ मिलन नहीं हो पाता, इसीलिए कोई भी महिला इसे लेने का बाद Pregnant नहीं होती. इस Medicine के द्वारा बनायीं गयी Protective Layer शुक्राणुओं को वहीँ बाहर ही रोक देती है.

B-Gap Tablet Uses के दौरान आपको कई तरह की बातों का भी ध्यान रखना होता है. आप इसे ऐसे ही खुद खरीदकर नहीं खा सकते. अगर आप Doctor की सलाह से ही इसे लेंगी तो बेहतर होगा, अन्यथा आपको इसके नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं. कुछ बाते हैं जिनका ध्यान रखना आवश्यक है जैसे –

अगर आप पहले से किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त हैं तो डॉक्टर को सब कुछ बताएं कहीं आप किस दूसरी बीमारी के लिए हर रोज अन्य दवाएं तो नहीं खा रहे हैं? इस दवा के सेवन के दौरान धुम्रपान और शराब से बचना होता है. जिस दिन आपने दवा ली है उस दिन की Date जरूर नोट कर लें. इस दवा का इस्तेमाल करने के दौरान आपको कुछ अलग सा Feel हो रहा हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.