B-Gap Tablet के फायदे और नुकसान

जैसा ही हम आपको ऊपर बता ही चुके हैं की ये एक गर्भनिरोधक गोली है और इसका सबसे बड़ा फायदा यही है की ये बच्चा नहीं होने देती. जो महिलाएं शादी के बाद जल्दी बच्चा नहीं चाहती उनके लिए ये एक अति उचित दवा है. इसके अलावा यह Periods को भी नियमित करने में मदद करती है.

ये किसी और बीमारी में इस्तेमाल नहीं की जाती तो इसका सबसे बड़ा फायदा बस यही है. ये केवल और केवल Pregnancy को रोकने के लिए बनायीं गयी है. दरअसल ये Pregnancy को रोकने का सबसे Easy और सबसे ज्यादा Effective तरीका है जो पूरी तरह से काम करता है.

यह और दूसरी गर्भ निरोधक दवाओं की तरह नहीं है जिसे बार बार लेना पड़े और थोड़ी सी भूल हो जाने पर ही अपनी गलती का खामियाजा भुगतना पड़े. ये दवा Fertilization की Process पर रोक लगाकर पूरी तरह से ये सुनिश्चित करती है अप Pregnant नहीं होंगी.

ऊपर से पूरी तरह से आयुर्वेदिक होने के कारण इसके अन्य दवाओं की तरह कुछ Side Effects भी नहीं हैं. जितनी भी महिलाएं ने इसे Use किया है उनमें से सिर्फ 1% महिलाओं ने लक्षण महसूस होने का जिक्र किया है.

वो भी बहुत ही हल्के दुष्प्रभाव जैसे हल्का सर दर्द होना, जी मिचलाना या कभी कभार पेट में हल्का दर्द महसूस होना. अगर आपको इसका कोई Serious Harmful Effect नज़र आता है तो आप तुरंत चिकित्सक से संपर्क कर सकती हैं. बाकी इसके किसी प्रकार के कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आये हैं.