Beard Growth Medicines In Hindi – दाढ़ी बढाने की दवा

दाढ़ी बढ़ाने के लिए आप निम्नलिखित प्रकार के Medicines और Creams का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं. हालांकि इन दवाओं का असर सभी व्यक्तियों पर अलग अलग होता है. किसी पर ये काम कर जाती हैं तो किसी पर नहीं.

Tinfal Forte अगर आपकी दाढ़ी नहीं बढती है तो आप इसके लिए Leeford Company की तरफ से बनायीं गयी Tinfal Forte Tablet का इस्तेमाल करें. इसके द्वारा आपके स्किन और सिर से संबंधित कोई भी समस्या है उसका निवारण हो जाएगा.

दाढ़ी बढ़ाने की टेबलेट का नाम

Tinfal Forte जिसके फलस्वरूप दाढ़ी के नये बाल आते है और Hairfall होना पूरी तरह से बंद हो जाएगा.  इस टैबलेट की बाजार में 125 रूपए कीमत है जिसमें आपको 10 टेबलेट दिए जाएंगे. इस टेबलेट को आप को 30 से 40 दिनों तक खाना होगा अगर आप ऐसा करते हैं तो कुछ दिनों के भीतर आपकी दाढ़ी बढ़ी और घनी हो जाएगी

दाढ़ी बढ़ाने की टेबलेट का नाम

Evion 400 Vitamin E इसका इस्तेमाल केवल विटामिन प्राप्त करने के लिए किया जाता है. 1 महीने के अंदर ही आपको इसका परिणाम दिखाई पड़ेगा, सबसे बड़ी बात है कि इसका इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट का भी सामना करना पड़ेगा. जैसे Skin का रंग लाल होता, Pimples आना वगैरह.. इसलिए टेबलेट लेने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले.

दाढ़ी बढ़ाने की टेबलेट का नाम

Evion 400 Vitamin E Vitamin E की गोली को बहुत ज्यादा नहीं खाना चाहिए। 1 दिन में एक कैप्सूल का इस्तेमाल करें और अगर आपको साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ रहा है तो तुरंत दवाई को बंद कर दे नहीं तो आप गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते हैं I

दाढ़ी बढ़ाने की टेबलेट का नाम

R 19 होम्योपैथिक दवा दाढ़ी उगाने की दवा के रूप में आप आप R19 Medicine का इस्तेमाल करें. ये आपके शरीर में Testosterone की गति को बढ़ाती  है जो आपकी दाढ़ी को बढ़ाने में सहायक होता है. क्योंकि अगर इसकी मात्रा आपके शरीर में कम है तो दाढ़ी बढ़ने में समस्या आ सकती है.

दाढ़ी बढ़ाने की टेबलेट का नाम

इसके अलावा आप कुछ औए अन्य प्रकार की दवाओं का इस्तेमाल आप कर सकते हैं. लेकिन कोई भी दबा कर आप इस्तेमाल करते हैं तो उसके पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर ले लें. क्योंकि इसके साइट पर क्यों नहीं की संभावना अधिक होती है उन दवाओं की सूची का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

दाढ़ी बढ़ाने की टेबलेट का नाम