Best Health Tips In Hindi | स्वस्थ रहने के लिए 40 नेचुरल टिप्स

(1) हमेशा कोशिश करें की सूर्योदय होने से पहले बिस्तर छोड़ दें. ऐसा करने से आपके अन्दर निहित नकारात्मक उर्जा कम होती है जो की जीवन में सफलता पाने के लिए जरूरी है.

(2) सुबह बिस्तर छोड़ते ही बिना मुहं धोये कम से कम 1 गिलास पानी जरूर पीयें. ये काफी प्रभावी Minor Hindi Health Tips हैं आपके लिए, इन्हें जरूर मानें.

(3) कभी भी खाली पेट दूध वाली चाय ना पीयें. ऐसा करना शरीर को बहुत हानि पहुंचाता है.

(4) हर रोज सुबह के समय पेट साफ़ करने की आदत डालें. ऐसा करना जरूरी है, कई लोग कहते हैं की हमें तो सुबह जाने की आदत ही नहीं है. ये बहुत हानिकारक है, शरीर के अन्दर मौजूद खाने को यदि 12 घंटे से ज्यादा पेट में रखते हैं तो जहर/तेज़ाब बनना शुरू हो जाता है.

(5) हर रोज अपने दाँतों को साफ़ करना जरूरी है. पूरी रात हमारे मुहं में दातों के अन्दर Becteria पैदा होते हैं जिन्हें सुबह Brush करके साफ़ करना जरूरी है. इसके साथ ही उनकी दुर्गन्ध भी साफ़ होती है और दांत मज़बूत और चमकीले बनते हैं.

(6) हमें हमेशा कोशिश करनी चाहिए की सुबह 9 बजे से पहले नहा लिया जाए. ऐसा करने से आपमें पूरे दिन स्फूर्ति बनी रहती है और आप अपने कामों को बेहतर ढंग से अंजाम दे पाते हैं. सुबह जल्दी नहा लेने से मूड हमेशा Fresh रहता है.

(7) नहाने के बाद हर बार साफ़ कपडे पहने, अगर आप नहाते रोज हैं लेकिन आप कपडे हमेशा मैले कुचैले ही पहने रहते हैं तो आपके नहाने का कोई फायदा नहीं है. आपके अस्वस्थ होने के Chance फिर भी रह जाते हैं, इसलिए हर बार साफ़ कपडे पहनने की आदत डालें.

(8) हर बार खाना खाने से पहले साबुन से हाथ जरूर धोने चाहिए. इससे आप हमेशा बीमारियों से बचे रहेंगे. आपके हाथों में जो गंदगी होती है वो खाने के साथ अंदर नहीं जा पायेगी.

(9) खाने खाने से ठीक पहले पानी कभी ना पीयें, कम से कम आधा घंटा पहले पानी पीयें. इसी तरह खाने के साथ साथ भी पानी नहीं पीना चाहिए, खाना खाने के कम से कम आधे घंटे बाद पानी पीयें. इससे आपकी पाचन शक्ति हमेशा दुरुस्त रहेगी.

(10) कभी भी बहुत ज्यादा तेल वाली चीज़ें ना खाएं, या फिर तली हुयी चीज़ें बहुत कम खाएं. इसी के साथ बहुत ज्यादा नमक, मिर्च और मसाले वाले भोजन से भी बचें. हमेशा सादा भोजन करें. ये बहुत ही जरूरी स्वस्थ रहने के उपाय हैं जो बहुत ज्यादा फर्क डालते हैं

(11) अपने भोजन करने का एक निश्चित समय तय करें. जैसे अगर आप सुबह 9 बजे नाश्ता करते हैं तो हर रोज 9 बजे ही Breakfast करें. इसी तरह अगर Lunch 1 बजे करते हैं तो रोज 1 बजे ही लंच करें. क्योंकि आपके खाना खाने के समय के हिसाब से ही हमारा पाचन तंत्र और पूरा शरीर उस खाने को पचाने की तैयारी करता है.

(12) हर रोज कम से कम 7 से 12 गिलास पानी जरूर पीयें. इतना पानी पीना स्वस्थ रहने के लिए और शरीर की पूर्ती के लिए जरूरी है.

(13) पानी कभी भी ऊपर से ना पीयें. पानी हमेशा मुहं लगाकर ही पीना चाहिए और थोडा थोडा करके पीना चाहिए. खड़े खड़े ऊपर से पानी पीने के कारण घुटने और किडनी खराब हो जाती हैं.

(14) कभी भी बहुत ज्यादा ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए. आजकल हम सब Fridge का पानी पीते हैं जो की स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है. हमें हमेशा मटके का पानी पीने की कोशिश करनी चाहिए, ये सर्वोत्तम है.

(15) हमें कभी भी दुकानों में मिलने वाली Cold Drinks नहीं पीनी चाहिए, इनमें बहुत हानिकारक तत्व होते हैं जो की शरीर को खराब कर देते हैं. इससे अच्छा ये है की आप घर पर निम्बू पानी या कोई भी ठंडाई बनाकर पीयें.

(16) हमें कभी भी बहुत ज्यादा गर्म या बहुत ज्यादा ठन्डे पानी से नहीं नहाना चाहिए. ऐसा करने पर हमेशा तबियत बिगड़ने का खतरा बना रहता है क्योंकि शरीर अपने अन्दर के तापमान का संतुलन नहीं बना पाता.

(17) हमें कभी भी किसी दुसरे व्यक्ति का तौलिया और Brush इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे हमेशा संक्रमण होने की आशंका बनी रहती है.

(18) हमें हमेशा अपने नाखूनों को काटकर रखना चाहिए. नहीं तो उनमें इकठ्ठा होने वाला मैल खाने के साथ आपके पेट में जाकर गड़बड़ी पैदा कर देता है.

(19) कभी भी बहुत ज्यादा बड़े बाल नहीं रखने चाहिए. हमें उनको समय समय पर कटवाते रहना चाहिए. बड़े बालों की देखभाल के लिए जो वक़्त और पैसा हमें चाहिए वो हम मैनेज नहीं कर सकते. इससे अच्छा ये है की बाल सदैव छोटे रखें.

(20) Natural Health Tips In Hindi के इस Point को हमेशा याद रखिये. कभी भी दही सूर्यास्त के बाद ना खाएं, दहीं प्रयोग करने के सबसे सही समय सुबह और शाम है. दही में अगर नमक की जगह चीनी डालकर खायेंगे तो ये आपके लिए ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक होगा.

(21) कभी भी छाछ पीने या दही खाने के तुरंत बाद दूध ना पीयें. इन चीज़ों के इस्तेमाल के बीच कम से कम 1 घंटे का समय जरूर दें.

(22) खाने खाने के बाद हमेशा थोडा सा मीठा और सौंफ के दाने जरूर खाएं.

(23) खाने खाते वक़्त कभी भी बातें न करें, ये बहुत ही बुरी बात है जो की स्वास्थ्य की दृष्टी से भी ठीक नहीं है.

(24) कभी भी खड़े खड़े खाना ना खाएं. आयुर्वेद के अनुसार ऐसा करना अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. खाना हमेशा बैठकर खाएं.

(25) खाना खाते वक़्त किसी चीज़ के बारे में ज्यादा ना सोचें, गुस्से में कभी भी भोजन ना करें. पहले अपने आप को शांत करें, फिर भोजन करें.

(26) खाना खाते ही कभी नहीं सोना चाहिए. अगर आप सोना ही चाहते हैं तो कम से कम आधा घंटा तो जरूर रुकें उसके बाद सोयें.

(27) कभी भी कोई किताब या अखबार पढ़ते हुए खाना नहीं खाना चाहिए. इसी तरह खाना खाते वक़्त कभी भी T.V नहीं देखना चाहिए, ऐसा करने से आपकी याद्दाश्त कमजोर होती जाती है.

(28) सुबह उठने के बाद कम से कम 1000 मीटर पैदल जरूर चलें. ऐसा करने से आप कई रोगों से बचे रह पायेंगे और पूरे दिन आपमें Energy रहेगी.

(29) कभी भी अपने Dinner यानी रात के खाने में गरिष्ठ भोजन यानी भारी और तेल वाला भोजन ना करें. जैसे चावल, राजमा, और मीट मांस आदि.

(30) हमें हमेशा ये ध्यान रखना है की जो भी भारी भोजन करना है वो सूर्यास्त से पहले ही करेंगे, सूर्यास्त के बाद नहीं. इस तरीके से आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे.

(31) छोटी मोटी समस्याओं के लिए कभी भी अंग्रेजी दवाओं का इस्तेमाल ना करें. कुछ लोग रोज 1 या 2 Tablet तो ले ही लेते हैं, ये शरीर को बहुत ज्यादा कमजोर बना देती हैं.

(32) जितना हो सके दोपहर में सोने से बचें. दोपहर में सोना बीमारियों को बुलावा देना है, इसलिए इन Health Tips को हमेशा मानें.

(33) हमें बहुत अधिक देर तक टी.वी नहीं देखना चाहिए. इससे ना सिर्फ आँखें खराब होती हैं बल्कि आपका Time Table भी खराब होता है.

(34) आजकल के बच्चे Mobile  से चिपके रहते हैं, उनके लिए बतादें की Mobile का ज्यादा इस्तेमाल कभी ना करें और ना ही Mobile को अपने पास रखकर सोयें. इससे Radiation का खतरा बना रहता है.

(35) रात का खाना हमेशा जल्दी ही खाने की कोशिश करें. कोशिश करें की 9 बजे तक आपका Dinner हो जाए.

(36) कभी भी रात को खाना खाते ही नहीं सोना चाहिए. रात के खाने के बाद कम से कम 500 कदम पैदल चलने की आदत डालें.

(37) रात को हमेशा जल्दी सोने की आदत डालें. ज्यादा देर टी.वी से ना चिके रहें. रात को सोने का अपना एक निश्चित समय बनायें.

(38) कभी भी रात को सोते समय अधिक पानी न पीयें. अगर पानी पीना है तो सोने के time से कम से कम आधा घंटा पहले पानी पीयें. सोते समय ज्यादा पानी पीने से आपके दिमाग में Oxygen Level बढ़ जाता है जो आपकी नींद में खलल डालने का काम करता है.

(39) रात को सोने से ठीक पहले अपने दांतों को साफ़ करना ना भूलें, ताकि खाने के द्वारा दाँतों से चिपकी गंदगी साफ़ हो सके और आपका मुहं पूरी रात साफ़ रहे.

(40) हर रोज कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें. ऐसा करने से आप मानसिक और शारीरिक दोनों रूपों से स्वस्थ रहेंगे.