Best Medicines For Stomach Gas In Hindi – पेट गैस की दवा

(1) Raph D – DSLR असल में एक संयोजक दवा है जिसका गैस की समस्या पर काफी अच्छा प्रभाव है. यह आपके पेट में जाकर बदहजमी को दूर करती है व् ज्यादा एसिड बनने से रोकती है. इसलिए इस Tablet के इस्तेमाल से Heartburn जैसी समस्या से भी बचा जा सकता है.

(2) Antacid Tablets – आप इस Medicine के नाम से ही समझ पा रहे होंगे की ये एक Anti Acid दवा है. यानी इस दवा का काम है शरीर में Acid के उत्पादन को कम करना. जिससे कई पेट विकार जैसे Acidity, Bloating और Gas की समस्याएँ छू मंत्र हो जाती हैं.

(3) Himalaya Gasex – ये एक आयुर्वेदिक पेट गैस की दवा है जो हिमालया कंपनी द्वारा तैयार की जाती है. कंपनी के अनुसार ये पेट सम्बन्धी या पाचन सम्बन्धी सभी विकारों को दूर करती है. आयुर्वेदिक होने के कारण इसके किसी भी प्रकार के कोई Side Effects नहीं हैं.

(4) Zintec – पेट गैस की Medicines में अगला नाम आता है Zintec का जो की वास्तव में बहुत ही अच्छा काम करती है. ये दवा शरीर में Gastric Acids को Discharge होने से रोकती है. इस दवा में पाए जाने वाले मुख्य घटक का नाम रेनीटीडीन है जो की 150 MG में Use किया जाता है.

(5) Gas O Fast – इस दवा का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आपको Gas के कारण पेट में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा हो. जब पेट में अत्यधिक गैस बनती है तो वो हमारे पाचन तंत्र पर असर डालती है जिसके कारण हमें काफी ज्यादा दर्द का अनुभव होता है.

(6) Simethicone Tablets – अगर आप सोच में पड़े रहते हैं की पेट गैस की समस्या से छुटकारा कैसे पायें तो ये दवा आपके लिए काफी ज्यादा कारगर सिद्ध हो सकती है. यह पेट के फूलने और Acid को रोकने का काम करती है.

(7) Adven Gas O Plus Tablets – अगर आप तुरंत राहत प्रदान करने वाली पेट गैस की दवा की तलाश में हैं तो Gas O Fast का Use कर सकते हैं. ये एक Homeopathic Medicine है जो गैस पर अपना काफी अच्छा असर दिखाती हैं.

(8) Digene – ये गैस, बदहजमी, सीने में जलन और पेट में Acid के कारण होने वाले दर्द को दूर करने की बेहतरीन दवा है. यह शरीर में जमा Acid को निष्क्रिय करने का काम करती है और Gas को बाहर निकालने का काम करती है. ये असल में एक Antacid Tablet ही है.

(9) Gastro RD – अगर आप एक ऐसी पेट गैस की अंग्रेजी दवा का नाम ढूंढ रहे हैं जो आपकी पेट सम्बन्धी सभी परेशानियों को दूर करके उसे बिलकुल हल्का बना दे तो आप Gastro RD का Use करें. ये एक बेहतरीन Medicine है जो Gas को बाहर निकालने का काम करती है.

(10) Gelusil MPS Tablet – Gelusil एक Anti Acid Medicine है जो पेट में ज्यादा Acid बनने की क्रिया को रोकती है. इसका Use करने से पेट में बहुत ज्यादा Gas का बनना बंद हो जाता है. ये दवा कब्ज़ में भी अच्छा काम करती है और आपका पेट सही से साफ़ होता है.

(10) Gelusil MPS Tablet – Gelusil एक Anti Acid Medicine है जो पेट में ज्यादा Acid बनने की क्रिया को रोकती है. इसका Use करने से पेट में बहुत ज्यादा Gas का बनना बंद हो जाता है. ये दवा कब्ज़ में भी अच्छा काम करती है और आपका पेट सही से साफ़ होता है.