Best Skin Care Tips In Hindi At Home

(1) गेंदे का फूल चमकाएगा आपकी त्वचा – गेंदे का फूल चमकती दमकती हुयी त्वचा पाने का आपका सपना पूरा कर सकता है. इसके लिए आपको इसका Facepack बनाना होगा. सबसे पहले आप 4-5 गेंदे के फूल लें. उन्हें अपने हाथों से अच्छी तरह मसल लें, या फिर किसी दूरी चीज़ से इनको कूट पीस लें.

(2) पपीता बनाएगा आपको बिलकुल गौरा – हम सब जानते हैं की पपीता का प्रयोग बरसों से रंग साफ़ करने के लिए किया जाता रहा है. यहाँ तक की अंग्रेजी प्रोडक्ट्स में भी पपीते का इस्तेमाल किया जाता है. पपीता खाना और साथ में पपीते से बनाया गया सौन्दर्य प्रसाधन इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा कुछ ही दिन में गौरी होने लगती है.

(3) दूध और केसर का उपयोग – दूध का प्रयोग बहुत सारे Beauty Products बनाने में किया जाता है. अगर आप इस लेख को अंत तक पढेंगे तो आपको 2-3 ऐसे सस्ते और Effective Beauty Care Tips जरूर मिल जायेंगे जो आपके बहुत लम्बे समय तक काम आने वाले है आपको जवान बनाये रखने के लिए.

(4) तुलसी निखारेगी आपकी Skin को – तुलसी को हमारे यहाँ पूज्यनीय माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है की तुलसी में सैंकड़ों औषधीय गुण पाए जाते हैं जिनमें Beauty And Skin Care गुण भी होते हैं.

(5) एलोवेरा के गुण बनायेंगे आपको जवान – हम जितने भी घरेलू Ayurvedic Beauty Tips आपको बता रहे हैं उनमें से ये नुस्खा भी बहुत से लोगों का आजमाया हुआ है. आप अपनी त्वचा को चमकदार, साफ़ और सजीव बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल दोनों तरह से करें.

(6) हल्दी और शहद करेंगे धमाल – हम सब बचपन से हल्दी के गुणों के बारे में सुनते आये हैं. हल्दी सिर्फ सब्जी में डालने के लिए नहीं होती इसे सौन्दर्य लाभ भी हैं. अगर साथ में दूध और शहद का साथ मिल जाए तो ये त्वचा को बहुत ही जल्दी चमका सकती है.

(7) चन्दन देगा भरपूर पोषण – Ayurvedic Beauty Tips In Hindi For Men And Women लेख में अब आगे जानिये की किस प्रकार चन्दन आपकी त्वचा को हमेशा के लिए चमकदार और दमदार बनाकर रखता है. चन्दन के गुणों का जितना बखान किया जाए उतना ही कम है.

(8) टमाटर देगा Skin को Glow – टमाटर तो हम सब खाते ही रहते हैं लेकिन क्या आपको पता है ये त्वचा को चमकाने का काम भी बखूबी कर सकता है. इसके लिए बस आपको टमाटर का छिलका उतारना है और उसे पीस लेना है. अब उसमें 1 चम्मच बेसन मिलाकर फेसपैक तैयार करें और अपने चेहरे पर बढ़िया तरीके से लगायें.

(9) मुल्तानी मिट्टी को भी आजमायें – आप सब ने मुल्तानी मिट्टी तो देखी ही होगी, वही मुल्तानी मिट्टी जिसे हम बचपन में खा भी लिया करते थे. मुल्तानी मिट्टी में त्वचा को गौरा बनाने के गुण पाए जाते हैं.

(10) गुलाब जल हैं त्वचा के लिए अमृत – सबसे आखिर में हम आपको त्वचा चमकाने के लिए गुलाबजल के इस्तेमाल की सलाह देंगे. गुलाबजल के बारे में हम पहले भी आपको बता चुके हैं की ये कितना फायदेमंद है.