(11) Exercises के बीच में समय – ये चीज़ Bodybuilding में बहुत ज्यादा मायने रखती है, लेकिन लोग इस और ध्यान नहीं देते. दो Exercises के बीच में कितना समय देना चाहिए, ये जानना अति आवश्यक है. हालांकि ये अपने अपने शरीर के हिसाब से अलग अलग हो सकता है. पर कुछ तो Average Time निकालना ही होगा.