जबकि कुछ लोग दुबले पतले दिखते हैं, लेकिन उसी काम को वो लगातार ज्यादा देर तक कर सकते हैं, क्योंकि उनका Stamina ज्यादा है. अगर आपका Stamina कम है तो आपके ताकतवर होने का भी कोई फायदा नहीं है, क्योंकि माना की आपमें ताकत है, लेकिन आप उसका प्रदर्शन बस कुछ ही देर के लिए कर पाओगे.