ये भी एक Course है जिसे पूरी तरह से समझना पड़ता है और Systematic तरीके से पूरा करना पड़ता है. इसे भी आप किसी Subject से कम ना आंकें, इसमें भी आपको लगातार सीखने की जरूरत पड़ती है. गलतियाँ तो सभी करते हैं, पर जो लोग सीखते रहते हैं वो Body बना जाते हैं, और जो बिना सीखे लगे रहते हैं वो निराश होते हैं.