(10) पाचन क्रिया होती है दुरुस्त – Broccoli खाने के फायदे आपको मज़बूत पाचन क्रिया के रूप में भी मिलते हैं. इसमें काफी ऐसे तत्व होते हैं जो हमारे Digestive System को मजबूत बनाने का काम करते हैं. ब्रोक्कोली खाने से आपको Fibre भी मिलता है और ये आँतों में आई किसी भी तरह की परेशानी जैसे संक्रमण, सुजन या घाव को ठीक करने में सहायक है.