Causes Of Depression In Hindi – Depression क्यों होता है
(1) बहुत ज्यादा शराब का सेवन व्यक्ति को डिप्रेशन की और धकेलता है. किसी भी प्रकार के नशे की अधिकता आदमी को अवसाद की तरफ ही ले जाती है और उसके Depression में जाने के Chance 70% तक बढ़ जाते हैं.
(2) अगर किसी व्यक्ति की लोगों के बीच में घोर बेइज्जती हुयी हो और वो उसे दिल पर ले ले तो वो आदमी Depression में जा सकता है.
(3) आप जो काम कर रहे हैं या कुछ करना चाहते हैं और उसमें आपको लम्बे समय से सफलता नहीं मिल रही है तो आप Depression का शिकार हो सकते हैं.
(4) अगर आप लम्बे समय से मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं और ज्यादातर समय अकेले ही रहते हैं तो Depression में जाने के Chances हैं.
(5) किसी ऐसे व्यक्ति की मौत होने से भी Depression हो सकता है जिसे आप बहुत ज्यादा चाहते हों.
(6) Steroids या कई अन्य प्रकार की दवाओं के सेवन करने से भी Depression हो सकता है क्योंकि ये Harmones के संतुलन को बिगाडती हैं.
(7) किसी प्रकार की शारीरिक कमी या रोग की वजह से भी व्यक्ति अवसाद का शिकार हो सकता है.
(8) दिमाग में Neurotransmittors के गड़बड़ा जाने से भी Depression हो जाता है.
(9) अगर अचानक से कोई ऐसा व्यक्ति धोखा दे दे जिस पर आप बहुत ज्यादा विश्वास करते थे, तो भी ऐसा हो सकता है.
(10) अचानक से पैसे का कोई बड़ा नुकसान हो जाना भी आदमी को Depression का शिकार बना देता है.