Causes Of Piles In Hindi – बवासीर होने के कारण

Piles के बहुत सारे कारण हो सकते हैं, कभी भी ये पता नहीं किया जा सकता की किसी व्यक्ति को Piles किस वजह से हुयी है. लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिनके कारण Piles की Problem हो ही जाती है. उन्हीं कारणों का जिक्र हम यहाँ करने वाले हैं.

(1) अगर आपकी पाचन क्रिया सही नहीं रहती और लम्बे समय से आपको कब्ज़ है तो उसके कारण बवासीर हो जाता है. क्योंकि कब्ज़ रहने के कारण आपको मल त्यागते समय जोर लगाना पड़ता है जिससे गुदा द्वार पर अत्यधिक दबाव पड़ता है.

(2) बहुत ज्यादा लम्बे समय तक कुर्सी पर बैठे रहने से भी बवासीर हो जाता है. अगर आप कोई ऐसी Job करते हैं जहाँ आपको लम्बे समय तक कुर्सी पर बैठे रहना होता है तो आपको Piles हो सकता है.

(3) बहुत ज्यादा तेल और मसाले वाला खाना खाने से भी Piles का खतरा बढ़ता है.

(4) गर्भवती महिलाओं को भी Piles की समस्या हो जाती है क्योंकि उन्हें इस दौरान कब्ज़ का सामना करना पड़ता है. इसलिए ऐसी महिलाओं को जान लेना चाहिए की बवासीर क्या है और इससे छुटकारा कैसे पाए.

(5) Piles एक ऐसी बीमारी है जो आनुवंशिकता के कारण भी होती है. अगर आपके परिवार में किसी को ये दिक्कत रही है तो हो सकता है आपको भी ये परेशानी हो जाए.

(6) अगर आपका वजन सामान्य से काफी ज्यादा है तो भी बवासीर का खतरा बढ़ता है.

(7) Liver के सही से काम ना करने या खराब होने वजह भी बवासीर रोग उत्पन्न हो जाता है.

(8) अगर आप शराब का अत्यधिक सेवन करते हैं तो 80% से ज्यादा Chances हैं की आपको Piles होगा ही होगा.

(9) अगर आपका काम कुछ ऐसा है की आपको बहुत ज्यादा वजन उठाना पड़ता है तो आपको Piles हो सकती हैं. क्योंकि इससे गुदाद्वार पर Pressure पड़ता है.

(10) कई बार दुसरे Toilets Use करने से भी Hemorrhoids हो जाता है. क्योंकि ऐसा करने से संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है.

तो ये थे बवासीर के कारण जिन पर आपका ध्यान देना जरूरी है. Piles ज्यादातर इन्हीं वजहों से होती है. चलिए अब Piles के Symptoms के बारे में बात कर लेते हैं.