(3) Decline Bench Press– ये Bench Press का तीसरा रूप है, इसमें Bench सिर की तरफ से बिलकुल नीचे की और झुकी हुयी होती है. आप तस्वीर में देख सकते हैं, जो लोग पूछते रहते हैं की Chest का Size कैसे बढ़ाये, वो इस Exercise को Miss करते हैं यानी करते ही नहीं हैं. जबकि उन्हें ये जरूर करनी चाहिए.