आपने Body बनाने के लिए Gym में चाहे जितनी भी मेहनत की हो या कर रहे हों, लेकिन अगर आपकी Chest में उभार नहीं है, उसमें Muscularity नहीं है तो आपका Look अच्छा नहीं बन पायेगा. अगर आपकी Biceps 17-18 इंच की हैं और Chest बिलकुल समतल है तो फिर लोग आपकी हंसी ही उड़ायेंगे और आपका शरीर अजीब सा लगने लगेगा.