Cold Drink पीने के नुकसान घातक हैं | Cold Drinks Side Effects In Hindi

Cold Drink पीने के नुकसान घातक हैं | Cold Drinks Side Effects In Hindi

Cold Drinks Health Side Effects In Hindi लेख में आज हम आपको Cold Drink पीने के नुकसान बताने जा रहे हैं. कोल्ड ड्रिंक एक ऐसी चीज़ हैं जो सिर्फ स्वाद और ठन्डे के नाम पर हमारे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. पूरा देश इस समस्या की चपेट में है. Cold Drink से होने वाले रोग और बीमारियाँ लोगों को धीरे धीरे जकड़ रही हैं.

Cold Drink पीने के नुकसान घातक हैं | Cold Drinks Side Effects In Hindi

आज आप किसी को भी देख लीजिये, क्या बच्चे, क्या जवान और क्या बूढ़े, हर कोई Cold Drinks के पीछे पड़ा हुआ है. ठन्डे के नाम पर हम सब के दिमाग में बस इन घटिया कोल्ड ड्रिंक्स का ही खयाल आता है. जब कोई मेहमान आये तो कोल्ड ड्रिंक, छोटी मोटी पार्टी हो तो Cold Drink, और कोई बड़ा उत्सव हो तो भी यही Colddrinks.

Cold Drink पीने के नुकसान घातक हैं | Cold Drinks Side Effects In Hindi

जबकि हकीकत ये है की प्यास बुझाने के नाम पर इनके दुष्प्रभाव हमें बीमार बना रहे है. Cold Drink के स्वास्थ्य नुकसान जानने से पहले इसके बारे में थोडा जान लेते हैं. हमारे देश में इन विदेशी Cold Drinks का आगमन लगभग 50 साल पहले हुआ था. तब शुरू में Pepsi के नाम से इसने धूम मचाई थी.

Cold Drink पीने के नुकसान घातक हैं | Cold Drinks Side Effects In Hindi

बड़े बड़े Actors, Cricketers और Models ने इनका विज्ञापन किया और समाज में इस गंदगी को बढ़ाने में अपना योगदान दिया, बिना ये सोचे की इसका असर बहुत ही बुरा होगा. ये आने वाली पीढ़ी को बहुत ही बीमार और कमजोर बनाकर रख देगा.

Cold Drinks में पाए जाने वाले खतरनाक तत्व (Chemicals)

आपको जानकर आश्चर्य होगा की सिर्फ 1 Litre Cold Drink बनाने के लिए लगभग 100 लीटर पानी का इस्तेमाल होता है. तो जरा सोचिये इतनी सारी Colddrinks को बनाने में कितना पानी लगता होगा. खासकर भारत देश में तो पीने के पानी की वैसे ही किल्लत चल रही है.

Cold Drinks में पाए जाने वाले खतरनाक तत्व (Chemicals)

Cold Drinks में बहुत ज्यादा Sugar का भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन फिर भी ये इतनी ज्यादा मीठी नहीं लगती. इसका कारण ये है की इसमें Phosphoric Acid होता है. इसको बनाने में Carbon Dioxide गैस का प्रयोग किया जाता है और इसमें काफी मात्रा में Caffine होता है.

Cold Drinks में पाए जाने वाले खतरनाक तत्व (Chemicals)

इनमें किसी भी प्रकार का Fruit Juice प्रयोग नहीं किया जाता है. यही कारण है इसमें पाए जाने वाले तत्व ऐसे हैं जो सिर्फ शरीर को नुकसान ही पहुंचा सकते हैं कोई फायदा नहीं दे सकते. हमारी उन लोगों को ख़ास अपील है जो लोग ठन्डे के नाम पर निम्बू पानी, शर्बत और गन्ने के जूस की जगह Cold Drinks पीते हैं, की इसे बिलकुल छोड़ दें.

Cold Drinks में पाए जाने वाले खतरनाक तत्व (Chemicals)

धीरे धीरे ये आपके शरीर को बीमारियों का घर बना देगी. इसके बाद आप कभी उबर नहीं पायेंगे. चलिए अब आपको बताते हैं Cold Drinks पीने से हमें कौन कौन से रोग व् बीमारियाँ हो सकती हैं. Cold drinks का इस्तेमाल करना हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना ज्यादा खतरनाक है.