Combiflam Tablet Benefits In Hindi – Combiflam Tablet के फायदे

अगर आपको हल्का दर्द है तो ये दवा तुरंत प्रभाव से Result देने के लिए प्रचलित है. सही तरीके से इस्तेमाल करने पर Combiflam Tablet के Benefits काफी अच्छे होते हैं. इसके फायदे निम्न हैं.

(a) इस दवा का असर बहुत ही जल्दी होता है. इसे लेने के 30 मिनट बाद ही इसका काफी अच्छा असर दिखने लगता है.

(b) इस दवा को लेने के बाद 6-7 घंटे तक इसका असर कायम रहता है. अगर रात में किसी तरह का दर्द है तो 1 Tablet से पूरी रात आराम से निकाल सकते हैं.

(c) बुखार में भी ये बहुत ही ज्यादा लाभकारी है. अगर हल्का बुखार है तो शुरू में डॉक्टर के पास भागने के बजाय ये Tablets ले सकते हैं.

(d) इसे आप आराम से कहीं से भी खरीद सकते हैं, ये हर जगह आसानी से उपलब्ध है और बहुत सस्ती भी है.

(e) Combiflam Tablet लेने का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसकी हमें लत नहीं लगती. आप जब चाहें इसे लेना बंद कर सकते हैं.

ये थे इस दवा के कुछ फायदे जो विभिन्न समस्याओं में आपको मिल सकते हैं. लेकिन ये एक एलोपैथिक दवा है और Allopathic Medicines के दुष्प्रभाव किसी से छुपे नहीं हैं. अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो पहले इसके नुकसान जानना जरूरी हो जाता है. चलिए जानते हैं इसके Side Effects के बारे में.