अब बात कर लेते हैं की Combiflam Tablet का इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसकी Dose कितनी होनी चाहिए. अगर आप Normal व्यक्ति हैं तो आप इस Tablet का इस्तेमाल आराम से दिन में 1 या 2 बार कर सकते हैं. लेकिन Self Medication करना हमेशा खतरनाक माना जाता है. इसलिए एक बार अपना Doctor से अपना Check Up जरूर करवाएं.
आप इस दवा को आराम से पानी के साथ ले सकते हैं. इस दवा का उपयोग आप सामान्यत: खाना खाने के बाद ही करें. इसे खाली पेट लेना सही नहीं रहता है. यहाँ आपने जानी Combiflam Tablet की Dose जिसके अनुसार ही आपको इसका इस्तेमाल करना होता है. ताकि किसी तरह की दिक्कत का सामना आपको ना करना पड़े.
इस दवा के काम करने का तरीका भी हम आपको बताना चाहेंगे. जैसा की हमने आपको बताया की ये एक Non Steroidal Anti Inflammatory Drug है जो हमारे शरीर में होने वाली उन क्रियाओं को रोकता है जो किसी प्रकार का दर्द पैदा करते हैं.
ये हमारे Harmones को Control करके Prostaglandin बनने की क्रिया पर रोक लगाती है, यही हमारे दर्द के लिए जिम्मेदार होता है. इस दवा को 400 मिलीग्राम Ibuprofane और 325 मिलीग्राम Paracetamol का इस्तेमाल करके बनाया जाता है.
अगर आप इस दवा को लेना चाह रहे हैं तो इसके साथ कोई दूसरी दवा इस्तेमाल ना करें. नहीं तो इस दवा का असर कम हो सकता है. या फिर ऐसा भी हो सकता है की दूसरी दवा का असर कम हो जाए. चलिए अब जानते हैं की Combiflam Tablet लेने के क्या क्या लाभ हैं.