Combiflam Tablet Uses In Hindi – Combiflam के इस्तेमाल की जानकारी

हमारे शरीर में कुछ ऐसे रसायन होते हैं जो अलग अलग मौसम और स्थिति में अलग अलग तरह से React करते हैं. मौसम बदलने पर होने वाला बुखार, शरीर के किसी हिस्से में दर्द या फिर सूजन इन्ही Chemicals की वजह से होता है.

ऐसे में Combiflam Tablet हमारे शरीर में पहुंचकर इन रसायनों और कुछ Harmones को नियंत्रित करती है जिससे हमें दर्द, सूजन या बुखार में राहत मिल जाती है. ये दवा Paracetamol और Ibuprofen जैसे Chemicals को सही अनुपात में मिलाकर तैयार की जाती है.

Combiflam Tablet का Use आप कई तरह की दिक्कतों में कर सकते हैं. जैसे Muscles Pain, कान में दर्द, पीठ में दर्द, घुटनों में दर्द, दांत में दर्द, सिर में दर्द, हल्का बुखार, Slip Disk, मलेरिया या किसी भी प्रकार के Viral Fever में.

लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है की इसे 1 साल से कम उम्र के बच्चे को नहीं देना चाहिए. या फिर पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर लेना चाहिए. ये दवा आपको Tablet के रूप में भी मिलती है और Liquid यानी Syrup में भी. इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानियों के बारे में जानना जरूरी है.

जैसे अगर आप व्यस्क हैं तो एक दिन में 2 से ज्यादा Tablets का इस्तेमाल आपको नहीं करना चाहिए. अन्यथा Combiflam Tablet के Side Effects आपको झेलने पड़ सकते हैं. इसकी Overdose लेना खतरनाक है.

दूसरी बात अगर आपको किसी प्रकार की Allergy या Lever से सम्बंधित कोई बीमारी है तो इस दवा का Use ना ही करें तो अच्छा है. इसी प्रकार गुर्दों की बीमारी में भी इसे नहीं लेना चाहिए.

ये दवा आपका Blood Pressure बढ़ा सकती है, अगर आप पहले से ही High B.P के मरीज़ हैं तो इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. अगर आप 1 दिन में इस Tablet का 2 बार इस्तेमाल करना चाहते हैं तो दोनों Tablets लेने के बीच में 4 से 5 घंटे का समय देना आवश्यक है.

गर्भवती महिला को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे नुकसान हो सकते हैं. इसी तरह अगर कोई महिला अपने बच्चे को दूध पिलाती है तो उसे भी इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए. सबसे जरूरी बात ये हैं की कभी भी Alcohol के साथ इसका उपयोग ना करें नहीं तो Combiflam Tablet के नुकसान और ज्यादा घातक सिद्ध हो सकते हैं.