Confido Tablets का इस्तेमाल – Himalaya Confido Tablet Uses In Hindi

जैसा की इस Medicine के नाम से ही पता चलता है की ये दवा Confidence को Boost करने में मदद करती है. अब इसका सम्बन्ध यौन समस्याओं से है तो जाहिर सी बात है की ये आपके कॉन्फिडेंस को बढाकर आपके यौन प्रदर्शन में सुधार करती है. चलिए जानते हैं की किन यौन रोगों में इसका प्रयोग होता है.

(1) यौन इच्छा का ना होना – बहुत से ऐसे लोग हैं जिनकी शिकायत रहती है की उनका यौन क्रिया में भाग लेने का मन ही नहीं करता. मतलब उनके अन्दर इस चीज़ की इच्छा लगभग ख़त्म सी हो जाती है. इस समस्या को दूर करने के लिए इस दवा का सेवन किया जाता है.

(2) शीघ्रपतन – जो लोग यौन क्रिया में बहुत ही कम समय दे पाते हैं, यानी जिनका धातु बहुत ही जल्दी गिर जाता है उनके लिए भी ये दवा फायदेमंद होती है.

(3) स्तम्भन दोष – Confido Tablets का Use सबसे ज्यादा इसी समस्या के लिए किया जाता है. ये एक ऐसी आम बीमारी बन चुकी है जिससे असंख्य लोग ग्रस्त हैं.

(4) Testosterone बढाने के लिए – जो लोग Low Testosterone Levels के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं उनके लिए Himalaya Confido Tablet के फायदे अद्भ्युत माने गए हैं.

(5) Stamina बढाने में – जिन लोगों का Stamina बहुत ही कम हो जाता है (सिर्फ यौन क्रिया में नहीं) उनको अपने दैनिक जीवन में कार्यक्षमता बढाने के लिए इसके उपयोग के निर्देश दिए जाते हैं.

(6) शुक्राणु बढाने के लिए – इस Medicine का उपयोग करने की सलाह उन लोगों को भी दी जाती है जो कम शुक्राणु बनने की समस्या से जूझ रहे हैं.

(7) स्वप्नदोष – ये एक ऐसा रोग है जो व्यक्ति को कमजोर कर देता है. सपने में धातु का गिरना रोकने के लिए भी Himalaya Confido Tablets का इस्तेमाल किया जाता है.