Cydonia Vulgaris के उपयोग व् खुराक – Cydonia Vulgaris Uses In Hindi

(1) यौन दुर्बलता – जैसा की हमने आपको बताया Cydonia Vulgaris Q का प्रयोग सबसे ज्यादा यौन कमजोरी को दूर करने के लिए किया जाता है. ये दवा इन समस्याओं में बहुत ही अच्छा काम करती है. लेकिन आपको ये दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए.

खराब Lifestyle और बढ़ते तनाव के बीच आजकल यौन समस्याएँ बढती ही जा रही हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी समस्या है तो आप Cydonia vulgaris का Use कर सकते हैं. 3 से 4 महीने में ये दवा आपको काफी अच्छे परिणाम देती है.

(2) पुरुष अंग का छोटापन पतलापन – अब आपको इस बात का जवाब मिल गया होगा की क्या सच में Cydonia Vulgaris लिंग का आकार बढाती है. जी हाँ, ये दवा ऐसा करती है लेकिन इसके पीछे भी एक अहम् Point छुपा हुआ है. दरअसल ये किसी ऐसे Normal व्यक्ति के अंग का Size नहीं बढ़ाती जिसके अंग का आकार सामान्य हो.

मतलब ये दवा उन लोगों पर अच्छा असर दिखाती है जिनके अंग का आकार बचपन की गलतियों ये किसी बीमारी के कारण छोटा रह गया हो. अगर आपका अंग Normal है तो आपको Cydonia Vulgaris के फायदे शायद ही देखने को मिल पायें.

(3) कब्ज़ – अगर आपका पेट सही से साफ़ नहीं होता और ऐसा लम्बे समय से है तो आपके लिए ये एक बेहतरीन दवा साबित हो सकती है. जी हाँ ये Medicine आपको Constipation में राहत दिलाने का काम करती है. अगर आप चिकित्सक के परामर्श से इस दवा का उपयोग कुछ समय के लिए करते हैं तो आपका पेट सही से साफ़ होने लगेगा.

(4) दस्त – दस्त जैसी समस्या में भी Cydonia Vulgaris Uses काफी बेहतरीन परिणाम देते हैं. ये आपकी पाचन क्रिया को सही करके आपको दस्त जैसी समस्या से छुटकारा दिलाती है. हर बीमारी के लिए Cydonia Vulgaris की Doses अलग अलग होती हैं. इसलिए आपको Doctor की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

(5) इन्फेक्शन – ये दवा हमारे शरीर में होने वाले किसी भी Becterial Infections से निजात दिलाती है. असल में इस Medicine में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जो Becterias के खिलाफ काम करते हैं. इसलिए ये दवा जीवाणु संक्रमण में अच्छा काम करती है.

(6) Acidity – एसिडिटी आजकल एक आम बीमारी बन चुकी है जिससे काफी ज्यादा लोग जूझ रहे हैं. इसका कारण है मसालेदार खाना और बुरी लाइफस्टाइल. Cydonia Vulgaris बहुत ही अच्छा काम करती है. हालांकि इसे स्पेशल तौर पर इस बीमारी के लिए Use नहीं किया जाता.