Dexona Tablet Side Effects In Hindi – Dexona Tablet के नुकसान
(1) मधुमेह (Sugar) इस दवा का एक सबसे बड़ा Side Effect है, जी हाँ ये दवा भोजन से बनने वाले Glucose को शरीर में इकठ्ठा करने का काम करती है, जिससे Weight तो Gain होता है लेकिन Diabetes का खतरा बढ़ जाता है.
(2) शरीर में पानी अधिक मात्रा में इकठ्ठा होने के कारण आपका मुहं बहुत ज्यादा फूल सकता है. यहाँ तक की अत्यधिक Fat जमा होने के चलते आपको गर्दन इधर उधर घुमाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
(3) Dexona Tablet लीवर के लिए बहुत ही खतरनाक होती है. सभी Oral Steroids यानी जिन स्टेरॉयड को हम अपने मुहं के द्वारा लेते हैं, वो सब Lever पर बहुत बुरा प्रभाव डालते हैं, यहाँ तक की Lever Fail भी हो सकता है.
(4) यह हमारे के नाज़ुक अंगों पर सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव डालती है, जैसे आँखों और दिल पर. इससे दिल से सम्बंधित समस्याएँ उत्पन्न हो सकती है. थोड़ी सी मेहनत का काम करते ही आपकी धडकनें बेहिसाब बढ़ सकती हैं.
(5) अगर Dexona Tablet का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में कर लिया जाए तो ये Bood Pressure को भी बढ़ा देती है. इससे दिल का दौरा पड़ने तक की संभावना हो जाती है. लगातार High Blood Pressure कई प्रकार की समस्याओं को जन्म दे सकता है.
(6) Dexona Tablet के नुकसान आपके पेट के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक हैं. पेट से सम्बंधित कई प्रकार की समस्याओं को ये दवा जन्म देती है. जैसे की गैस बनना , पेट का बिलकुल Tight हो जाना, पेट का बहुत ज्यादा फूल जाना और पेट में भयंकर दर्द होना.
(7) इसका ज्यादा इस्तेमाल आपके Mood को पूरी तरह से बदल सकता है, आपका व्यव्हार पूरी तरह से बदल सकता है. आप अचानक से कभी खुश हो सकते हैं और अगले ही पल उदास. ये दिमाग से सम्बंधित परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं.
(8) Dexona Tablet In Hindi में अब जानिये किस प्रकार इस दवा का Misuse आपको Depression का शिकार बना सकता है. लम्बे समय तक इस दवा का इस्तेमाल करते रहने से ये हमारे Harmonal System को असंतुलित कर देती है.
(9) ये दवा हमारी हड्डियों को भी कमजोर बनाने में कोई कसर नहीं छोडती. ये दवा हमारे खून में Potassium और Calcium के स्तर को कम करती है, जिससे Bone Density घटती है. अत: हमें सावधानी बरतने की जरुरत है.
(10) ये दवा आपकी भूख को बहुत ज्यादा बढ़ा देती है, जिससे आप बेहिसाब खाना शुरू कर देते हैं और कुछ ही दिनों आपकी हालत ऐसी हो जाती है की आपको हिलने डुलने में भी आलस आने लगता है.