R41 दवा के फायदे

(1) तनाव की समस्या में – Dr. Reckeweg R41 का 90% लोग इसी समस्या के लिए इस्तेमाल करते हैं. आजकल के खाने वाने में कोई दम की बात नहीं रही है. ऊपर से परिवार पालने के दबाव में आदमी अब समय से पहले ही बूढा हो जाता है.

आजकल तो 25-30 साल के लड़कों में भी स्तम्भन दोष की समस्या देखी जा रही है. ऐसा उनकी खराब जीवनशैली और बचपन में किये गए गलत कामों की वजह से हो रहा है. पुराने समय में 70-75 साल के व्यक्ति भी यौन क्रिया में भाग लेने में समर्थ थे.

खैर समस्या चाहे किसी भी कारण से हो, R41 दवा आपकी यौन ग्रंथियों को शक्तिशाली बनाती है और Testosterone का Level बढ़ाकर पुरुष अंग की तरफ खून का दौरा बढ़ाती है. जिससे धीरे धीरे आपकी ये समस्या दूर हो जाती है.

(2) जल्दी धातु का गिरना – क्या आपको पता है की सिर्फ वही लोग Impotant नहीं माने जाते जो तनाव की समस्या से ग्रसित हैं. बल्कि वो लोग भी नामर्द ही माने जाते हैं जिनका कुछ ही सेकंड्स में वीर्यपात हो जाता है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को काफी जिल्लत सी महसूस होती है.

पर चिंता की बात नहीं, Dr. Reckeweg R41 दवा के फायदे आपको इस समस्या में भी भरपूर मिलेंगे. इसमें कुछ ऐसी Medicines मौजूद हैं जो धातु के जल्दी गिरने को रोकती हैं. हालांकि इस चीज़ में फर्क देखने के लिए आपको थोडा समय देना होगा और Exercise के साथ साथ Healthy खाना खाना होगा.

(3) स्वप्नदोष – ये बीमारी किसी भी पुरुष को काफी जल्दी कमजोर बना देती है. इस समस्या में व्यक्ति सोया रहता है और नींद में ही वीर्यपात हो जाता है. ये रोग लगातार चलने पर आदमी में यौन शक्ति को बिलकुल कम देता है. इसलिए इस पर समय रहते ध्यान देना बहुत ही जरूरी है.

अगर आपको भी ये दिक्कत आ रही है तो किसी अच्छे चिकित्सक के बारे में पूछें. आप चिकित्सक को बताएं की आप Dr. Reckeweg R41 Medicine का Use करना चाहते हैं. चिकित्सक आपको बताएँगे की आपको इस दवा का इस्तेमाल किस Potency में और कितने दिन करना है.

(4) उत्तेजना में कमी – कई पुरुषों में उत्तेजना की कमी हो जाती है जिसमें ये दवा आपको काफी अच्छे Results देती है. धीरे धीरे ये आपकी उत्तेजना को बढ़ाती है और पूरा Course करने के बाद भी Energy आपके अन्दर Store रहती है.

(5) मानसिक थकान और बेचैनी में – ये सच है की मानसिक रूप से थका हुआ आदमी कभी भी पूरी तरह से यौन क्रिया में अच्छा Perform नहीं कर पाता. इस तरह की स्थिति में भी ये Medicine आपको काफी लाभ पहुंचाती है. डेढ़ महीने तक लगातार इसके सेवन से आपको काफी फायदा पहुँचता है.

तो ये तो थे Dr. Reckeweg R41 के फायदे जो यौन रोगों को दूर करने में काफी ज्यादा असरदार हैं. अब सवाल आता है की इस दवा का इस्तेमाल कैसे किया जाता है? मतलब R41 Medicine को लेने का तरीका क्या है? किसी भी मरीज़ के लिए इसकी सही खुराक क्या है.

आम तौर पर इस R41 Medicine का Use दिन में 2 बार खाना खाने से पहले किया जाता है. इस दवा की 10 से 15 बूंदे एक कप पानी में डालें और पी जाएँ. इसी तरह ही आप शाम को खाने से पहले इसका प्रयोग कर सकते हैं. वैसे कई लोग इसका इस्तेमाल दिन में 3 बार भी करते हैं.

ये निर्भर करता है समस्या और उसकी गहराई पर. आप चाहें तो आप भी इसका इस्तेमाल दिन में 3 बारे कर सकते हैं. तो ये थी Dr. Reckeweg R41 दवा की Dose. ध्यान देने वाली बात ये है की इसे किसी ऐसे स्थान पर रखें जो ना ज्यादा ठंडा हो और ना ज्यादा गर्म.

इस दवा को सूरज की सीधी रौशनी से बचाना आवश्यक है इसलिए इसे किसी ऐसी जगह रखें जहाँ कम उजाला रहता हो. अब बात आती है इस दवा की कीमत की, तो इस दवा का Price लगभग 250 रूपए है और किसी भी अच्छे Homeopathic Medicine Store से आप इसे खरीद सकते हैं.