E – Cigarette Kya hai | ई सिगरेट के फायदे और नुकसान

तो आखिर आप जानना चाहते हैं की E – Cigarette Kya Hai और ये कैसे काम करती है? ज्यादातर लोग शौक के तौर पर सिगरेट पीना शुरू करते हैं. Style मारने के चक्कर में कब वो इसके आदि हो जाते हैं उन्हें पता ही नहीं चलता. कुछ समय पश्चात् E Cigarette के नुकसान Side Effects उन्हें बुरी तरह से प्रभावित करने लगते हैं.

तब वो उसका विकल्प खोजना शुरू कर देते हैं. उन्ही विकल्पों में से एक हैं ई – सिगरेट. सबसे पहले जानेंगे E – Cigarette क्या होती है. बहुत से लोगों को E – Cigarette की जानकारी बिलकुल भी नहीं है, लेकिन आज आपको हमारी पोस्ट What Is E – Cigarette In Hindi में आपको इसकी पूरी जानकारी हम देंगे.

जब तक खून गर्म रहता है, यानी व्यक्ति 35 साल का नहीं होता तब तक उसे किसी भी प्रकार के नशे के दुष्प्रभाव नज़र नहीं आते. क्योंकि तब तक शरीर में जान होती है. लेकिन जब आदमी 35 की उम्र को पार करता है तो उसकी शारीरिक और मानसिक शक्ति धीरे धीरे कम होती चलती जाती है.

उम्र का प्रभाव बढ़ने लगता है. तब जाकर उसे बीड़ी – सिगरेट पीने के नुकसान यानी दुष्प्रभाव समझ मे आने लगते हैं. उसके बाद व्यक्ति सोचता है की यार या तो किसी तरह से सिगरेट छोड़ी जाए, या फिर इसकी जगह कुछ ऐसी चीज़ मिल जाए जिसके Side Effects कम हों. आदमी की इसी लालसा ने आविष्कार करवाया E – Cigarette का.

एक चीनी फार्मासिस्ट ने इसे 2003 में ये सोचकर बनाया की इससे सिगरेट पीने की तलब भी मर जायेगी और Health भी खराब नहीं होगी. आपको बतादें की सन 2004 में ई सिगरेट बाज़ार में आ चुकी थी. लेकिन तब वाली Cigarette आज वाली से कुछ अलग थी. पुराने वाली E-Cigarette में काफी कुछ सुधार किये जा चुके हैं.

E – Cigarette बनाने वाली Companies का दावा है की ये सामान्य सिगरेट पीने से होने वाले नुकसान को 95% तक कम कर देती है. अब इसमें कितनी सच्चाई है ये हम इसी पोस्ट में बाद में जानेंगे. सबसे पहले आपको समझाते है की आखिर E – Cigarette क्या होती है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

E – Cigarette का मतलब है Electronic Cigarette, जी हाँ ये एक Battery से चलने वाली सिगरेट होती है. अब आप सोच रहे होंगे यार बैटरी से चलने वाली सिगरेट कैसे सामान्य बीड़ी सिगरेट की जगह इस्तेमाल की जा सकती है. इससे सिगरेट की तलब कैसे ख़त्म होगी?

ये कैसे काम करती है और क्या ये सामान्य सिगरेट की जगह वास्तव में फायदेमंद है? जो लोग जानना चाहते हैं की E – Cigarette Kya Hai है और कैसे इस्तेमाल की जाती है. अब उनकी जिज्ञासा को शांत करते हैं.

असल में E Cigarette सामान्य सिगार की तरह ही बनायीं जाती है. ये प्लास्टिक या किसी अन्य धातु की भी हो सकती है. इसको बिलकुल सिगरेट की तरह ही आकार देने की कोशिश की जाती है. इसके 5 मुख्य भाग होते हैं जिसमें ये बंटी होती है.

(1) सबसे आगे वाला भाग जो मुहं में डालने के लिए बनाया जाता है. (2) रिचार्जेबल बैटरी (Rechargable Bettery) (3) निकोटिन कार्त्रेज (Nicotin Cartredge) (4) हीट चैम्बर (Heat Chamber) (5) सबसे लास्ट वाला भाग जिसमें Led बल्ब लगाया जाता है.

इन्ही 5 चीज़ों को मिलाकर ई सिगरेट तैयार की जाती है. जिसमें 3 चीज़ें सबसे मेन हैं, बैटरी, निकोटिन टैंक और हीट चैम्बर. अब आपको समझाते हैं की E -Cigarette काम कैसे करती है. ई सिगरेट में किसी प्रकार का कोई तम्बाकू नहीं होता है. इसमें एक छोटा सा Tank होता है जिसमें Liquid Nicotin भरा जाता है.

आप इसे खाली होने पर दुबारा भी भरवा सकते हैं. जब आप इसे मुहं में रखकर कश खींचने की कोशिश करते हैं तो Battery अपना काम करना शुरू कर देती है. इसी बैटरी से उर्जा पाकर Heat Chamber बहुत गर्म हो जाता है जो Liquid Nicotin से भाप बनाना शुरू कर देता है.

यही निकोटिन की भाप आपके अन्दर जाती है और आपके मष्तिष्क को Nicotin मिल जाता है. इसीलिए इसको पीने के बाद सिगरेट पीने की इच्छा ख़त्म हो जाती है. जब आप भाप को अपने मुहं में खींचते हैं तो E – Cigarette के आगे वाला हिस्सा जिसमें छोटा सा बल्ब होता है, वो हर बार जलता है.

इससे पीने वाले को ऐसी Feeling आ जाती है जैसी Normal सिगरेट पीने पर उसका कागज़ और तम्बाकू जल रहे हों. तो E – Cigarette Kya Hai और किस तरह से काम करती है आप समझ ही गए होंगे.