इन्ही 5 चीज़ों को मिलाकर ई सिगरेट तैयार की जाती है. जिसमें 3 चीज़ें सबसे मेन हैं, बैटरी, निकोटिन टैंक और हीट चैम्बर. अब आपको समझाते हैं की E -Cigarette काम कैसे करती है. ई सिगरेट में किसी प्रकार का कोई तम्बाकू नहीं होता है. इसमें एक छोटा सा Tank होता है जिसमें Liquid Nicotin भरा जाता है.