Earphone के खतरनाक नुकसान | Headphone का Use होता है घातक

क्या आप जानते हैं की Earphone के नुकसान आपकी सेहत के लिए कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. आजकल की युवा पीढ़ी दिन भर कानों में Earphone लगाये पड़ी रहती है. Earphone के Side Effects पता होने के बावजूद ये लोग Headphone या Earphone का Use करना नहीं छोड़ते.

इन्हें इस बात की बिलकुल फ़िक्र नही की Headphone लगाने के नुकसान काफी घातक सिद्ध हो सकते हैं. आजकल Smartphone का ज़माना है, हम अपना जितना भी Time Pass करते हैं उसमें से ज्यादातर समय Mobile और Earphone के साथ ही बीतता है. कई लोग तो बात की Headphone लगाकर ही करते हैं.

Earphone का इस्तेमाल करने में हमें मज़ा तो आता है पर रोजाना इसका Use हमें कोई ना कोई नुकसान जरूर पहुंचा जाता है. Earphone बनाने वाली Companies खुद इस बात की हिदायत देती हैं की लगातार कई घंटों तक इसका प्रयोग करने से आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

कई Companies तो बाकायदा अपनी बुकलेट में Earphone का Use करने के नुकसान साफ़ साफ़ बताती भी हैं. लेकिन इन्हें कौन पढ़े और कौन इन निर्देशों का पालन करे. हमें तो बस धमाधम Music सुनना है बाकी जाए भाड़. यही लापरवाही कभी कभी जी का जंजाल बन जाती है.

तब जाकर व्यक्ति को समझ में आता है की Headphone लगाने से क्या क्या नुकसान हो सकते हैं. Earphone को इस्तेमाल करने का एक सही तरीका होता है. Earphone लगाकर हमें कभी भी 50% से ज्यादा Volume नहीं बढ़ाना चाहिए.

इसके अलावा एक बार में कभी भी आधे घंटे से ज्यादा Headphone का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हाँ आपने Volume काफी धीरे किया हुआ है तो आप ज्यादा से ज्यादा 1 घंटे लगातार Use क्र सकते हैं, बस इससे ज्यादा नहीं. तो आइये जानते हैं Earphone का ज्यादा Use करने से कौन कौन से नुकसान होते हैं.