9. दिमाग की सर्जरी तब की जाती है जब रोगी जाग रहा होता है। दिमाग में किसी तंत्रिका नहीं होती है इस कारण से उसे किसी संवेदना नहीं होती है। खोपड़ी को खोलने के लिए इंसान को सुला दिया जाता है लेकिन उसके बाद वह इंसान ऑपरेशन पूरा होने के बाद देखने के लिए जाग जाता है।