1. चांद धरती का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह (Natural Satellite) है.
2. ऐसा कहा जाता है कि अभी से 4.53 अरब साल पहले धरती या थिया नमक ग्रह के बीच टक्कर होने से जो मलबा निकला था उसके अवशेष से चांद का रचना हुआ.
3. हम सब बचपन से सुनते आ रहे हैं कि चांद गोल है परंतु आपको जानकर हैरानी होगी कि चांद का वास्तु को आकार अंडे जैसा है.
4. चांद पर किसी भी वातावरण नहीं है इसी कारण वहां किसी भी आवाज सुनाई नहीं देती है
5. चांद का क्षेत्रफल तक़रीबन अफ्रीका के क्षेत्रफल के बराबर है यानी कि 370 लाख km².
6. वैज्ञानिकों के मुताबिक चांद पर दिन के वक़्त अधिकतम तापमान 180 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है जबकि रात के वक़्त तापमान -150 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाता है.
7. चांद धरती की 2300 मील/घंटे की रफ्तार से परिक्रमा करता है या ये धरती का एक चक्कर 27.3 दिन में पूरे कर लेता है.
8. चांद का किसी भी प्रकाश नहीं है या ये सूरज के ही प्रकाश से रोशन होता है या इस के प्रकाश को धरती तक आने में 1.35 सेकंड का वक़्त लगता है.
9. अगर धरती से चांद का अस्तित्व खत्म हो जाए तो धरती पर एक दिन केवल 6 घंटे का होगा.
10. चांद का आकार इतना थोड़ा है कि धरती में चांद जितने 49 उपग्रह धरती में समा सकते हैं.