जब आप तीनों चीज़ों को साथ लेकर चलेंगे तभी आप अपनी चर्बी से मुक्ति पाने में सफल हो पाएंगे. तो लोग ये बिलकुल ना सोचें की बस फैट बर्नर ले लिया है, अब तो Fat ख़त्म हो ही जाएगा. ये Fat घटाने में आपकी मदद करेगा, इसके प्रयोग से आप कम समय में अपनी चर्बी कम कर पाएंगे.