Fat Burners Side Effects In Hindi – Fat Burner Supplement के नुकसान

वैसे तो ये Supplement एक सुरक्षित सप्लीमेंट है, लेकिन कुछ सावधानियां नहीं रखने पर इसके Side Effects देखने को मिलते हैं. जैसे कुछ लोगों को लगता है की अगर इसका प्रयोग बताई गयी मात्रा से ज्यादा करेंगे तो Fat और ज्यादा जल्दी कम होगा, ये बहुत ही गलत बात है.

Limit से ज्यादा इस्तेमाल करने पर आपको इसका फायदा मिलने की बजाय नुकसान ही मिलेंगे. इसलिए कभी भी 1 दिन में इसका लिमिट से ज्यादा प्रयोग ना करें, नहीं तो आपको कई Health Problems हो सकती हैं. जैसे उल्टी लगना, दस्त लग जाना और पेट में दर्द शुरू हो जाना.

यहाँ तक की आपकी Kidney को भी इसके Side Effects झेलने पड़ सकते हैं. अत: सावधानी बरतना जरूरी है. अगर आप अपनी किसी बीमारी के लिए किसी भी प्रकार की दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो Fat Burner का इस्तेमाल ना करें, नहीं तो कुछ Serious Problems हो सकती हैं.

एक बार अपने Health Expert से सलाह जरूर कर लें. बस इसके अलावा इसके कोई नुकसान ज्यादा सामने आये नहीं हैं, तो बिंदास तरीके के साथ आप इसके इस्तेमाल करें और अपनी Fat को Challenge करें.

पर कभी भी किसी घटिया Company के Fat Burner Supplement का इस्तेमाल ना करें. क्योंकि ऐसे Supplements में बहुत ही हानिकारक Chemicals या Steroids मिलाये जाते हैं जिससे आपको काफी नुकसान हो सकता है.