First Aid Box क्या है – First Aid Box In Hindi

हम सब देखते ही रहते हैं की घर में या घर के बाहर कभी ना कभी हमें या हमारे बच्चों को चोट वगैरह लग ही जाती है. या फिर हल्का बुखार वगैरह हो, सिर दर्द हो, घाव हो गया हो या फिर शरीर में किसी भी तरह का छोटा मोटा रोग हो गया हो तो हम घर पर ही उनका निदान करने के लिए कुछ दवाएं और सामान रखते हैं.

या फिर कहीं कोई बड़ी दुर्घटना भी हो गयी हो तो, बड़ा घाव हो गया हो या कुछ भी दिक्कत हो तो मरीज़ को डॉक्टर तक पहुँचने से पहले हम जो घरेलू Treatment उसको देते हैं उसी को First Aid Box कहते हैं. कुछ लोग जानना चाहते हैं की First Aid Box कैसे बनाया जाता है और इसमें कौन कौन सी दवाएं (Medicines) और सामान रखा जाता है.

इसके लिए हम आपसे यही कहना चाहेंगे की आप छोटी मोटी बीमारियों की एक List बनाइये. सोचिये की छोटी मोटी कौन कौन सी स्वास्थ्य समस्या हमें खुद को या हमारे परिवार में किसी को भी हो सकती हैं.

अब आप उन दिक्कतों या रोगों के हिसाब से देखिये की आपको उनके उपचार के लिए कौन कौन सी Medicines और Equipments की जरूरत पड़ने वाली है. बस एक Box में वो सभी दवाएं और सामान इकठ्ठा करके रख लीजिये, हो गया आपका प्राथमिक चिकित्सा किट तैयार.

अब कभी भी मुसीबत के समय में ये आपके काम आ सकता है. First Aid Box क्या है और इसे कैसे बनाये आपको पता चल ही गया होगा. अगर फिर भी नहीं समझ आया तो चलिए हम आपको बता देते हैं की आपको अपने चिकित्सा बॉक्स में क्या क्या रखना जरूरी है.

How To Make First Aid Box In Hindi– नार्मल पट्टी, साबुन, सेफ्टी पिन, थर्मामीटर, छोटी कैंची, बैंडेज, एंटीसेप्टिक क्रीम, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, रूई, चिमटी, साफ़ रूमाल, पेन किलर्स, एस्प्रिन, दस्ताने, एथिल अल्कोहल और एंटीबायोटिक ऑइंटमेंट वगैरह. ये कुछ ऐसे सामान थे जो आपके Box में होने ही होने चाहिए.

इसके अलावा आपको कुछ ऐसी Tablets और Cream वगैरह रखनी है जो Specific बीमारी या दर्द के लिए हों. जैसे Paracetamol और Cold के लिए Tablets वगैरह. इसके लिए आप एक मज़बूत सा Box चुनें या घर में रखने के लिए भी सही हो और आप Visit के दौरान भी इसको साथ रख सकें.

एक बात का हमेशा ध्यान रखें की घर के हर मेम्बर को ये जानकारी होनी चाहिए की Box कहाँ रखा है, बस बच्चों की पहुँच से दूर रखें. इसका ये फायदा होगा की कोई Member यदि घर में मौजूद नहीं होगा तो भी दुसरे किसी को First Aid Box की जानकारी होगी की वो कहाँ रखा है.