यह कई प्रकार की होती है, इस पौधे को कई प्रकार से उगाया जाता है. बाज़ार में भी हमें ये कई Flavours में मिल जाती है. जैसे शहद और निम्बू वाली, तुलसी वाली, अदरक और इलायची वाली, और भी बहुत से Flavours उपलब्ध हैं. जैसा Taste आपको अच्छा लगे आप वो Green Tea इस्तेमाल कर सकते हैं.