सबसे पहले आपके साथ एक बात Share करना चाहेंगे. बहुत से लोग ऐसे हैं जो सालों से सोच रहे हैं की बस अब जल्दी ही Exercise शुरू करूँगा, Gym जाऊंगा और Body बनाऊंगा. लेकिन कल कल करते हुए वो अपने दिन बर्बाद करते जा रहे हैं. आप ऐसा ना करे, अगर आपको Fit रहना है तो आलस छोड़ें और Gym शुरू करें.