Gynecomastia Causes And Symptoms In Hindi – Gynecomastia के कारण

Gynecomastia Kya Hai ये तो आप समझ ही गए होंगे. वैसे इसके होने के कई कारण होते हैं, सबसे पहला और सबसे बड़ा कारण है Puberty. मतलब लड़कों की वो Age जब उनमें Harmonel Changes होना शुरू होते हैं. यानी 12 साल की उम्र से लेकर 18 साल की उम्र तक आपको Gynecomastia होने की संभावना होती ही है.

क्योंकि इस दौरान लड़कों में Testosterone Harmone ज्यादा बनना शुरू हो जाता है. ताकि लड़कों में मर्दों वाले गुण आ सकें, टेस्टोस्टेरोन ही वो हार्मोन है जो लड़कों में मर्दो वाले गुणों के लिए जिम्मेदार होता है. जैसे दाढ़ी मूंछ आना, छाती पर बाल आना, आवाज़ भारी होना, मांसपेशियां सुदृढ़ होना और बहुत कुछ और भी.

ये Harmone पुरुषों का मुख्य हार्मोन होता है. इसी तरह लड़कियों का मुख्य हार्मोन Estrogen होता है, जो उनमें लड़कियों वाले गुण पैदा करता है. जैसे आवाज़ पतली होना, छाती में उभार होना वगैरह.

तो जब Puberty के दौरान लड़कों में Testosterone Harmone की मात्रा एक दम से बढती है यानी जरूरत से ज्यादा हो जाती है. तो हमारे शरीर में मौजूद Enzymes जैसे Androgens संतुलन बनाने के लिए Testosterone को Estrogen में बदल देता है.

इस तरह से शरीर में Estrogen Harmone का Level भी जरूरत से थोडा ज्यादा हो जाता है. बस यही होता है Gynecomastia का होने का कारण, Estrogen ज्यादा होने के कारण लड़कों में भी थोड़े Females के गुण आना शुरू हो जाते हैं. जिसकी शुरुआत होती है Nipples में उभार आने से.

जिन्हें Gynecomastia या Man Boobs भी कहा जाता है. शुरुआत में हो सकता है की ये Chest की किसी एक Side यानी किसी एक Nipple में हो. या फिर हो सकता है की दोनों तरफ हो, या ऐसा भी हो सकता है की एक Side कम हो और दूसरी तरफ ज्यादा.

एक बात हम आपको जरूर बताना चाहेंगे की इस चीज़ से बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. Puberty के कारण हुआ Gynecomastia कुछ दिन में ही अपने आप गायब हो जाता है.

Gynecomastia Causes In Hindi में अब जानिये ये समस्या होने का दूसरा कारण. Gym करने वाले जरा ध्यान दें. आजकल जितने भी लड़के Body बनाने के लिए जिम जाते हैं वो उनमें से ज्यादातर जल्द से जल्द बॉडी बनाने के लिए Steroid का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकते.

बस यही दूसरा और सबसे बड़ा कारण है Gynecomastia का. Steroid लेने से शरीर में Harmones का Balance बिगड़ जाता है और कहीं न कहीं Estrogen Harmone का Level बढ़ ही जाता है जो की Man Boobs का कारण बनता है.

Steroid लेने का सबसे बड़ा Bad Effect यही होता है की हमारा शरीर खुद Testosterone Harmone बनाना बंद कर देता है. यही कारण है Steroid छोड़ने के बाद एस्ट्रोजन Testosterone हर्मोने से ज्यादा हो जाता है और Gynecomastia नामक बीमारी जन्म ले लेती है.

हालांकि इससे बचा जा सकता है यदि आप Steroid इस्तेमाल करने के बाद सही से Post Cycle Therapy करें तो. पर बहुत से लोग पोस्ट साइकिल थेरेपी नहीं करते और उन्हें ये बीमारी हो जाती है.

अब कुछ लड़के सोचते हैं की यार हमने तो Steroid का कभी इस्तेमाल ही नहीं किया, हमने तो बस Supplements लिए थे जैसे Creatine और Protein वगैरह. फिर हमें कैसे इस बीमारी ने जकड लिया?

तो आपको बतादें की बाज़ार नकली Supplements से भरा पड़ा है, और बहुत सी फर्जी Companies अपने महंगे महंगे Products में सस्ते Steroids का इस्तेमाल करती हैं. जिनका इस्तेमाल करने से भी आपको Gynecomastia जैसी बीमारी हो जाती है.

Various Causes Of Gynecomastia में अगले नाम आते हैं हमारा खाना, जेनेटिक्स और फर्मकोलोजिकल कारणों का. जी हाँ अगर आप अक्सर ऐसी चीज़ें खातें हैं जिनसे हमारे शरीर में Estrogen हार्मोन का स्तर बढ़ता है तो भी आपको ये बीमारी हो सकती है.

जैसे मीट और सोयाबीन वगैरह का ज्यादा सेवन आपके अन्दर Estrogen को बढ़ा देता है. इसके अलावा यदि आपके परिवार में किसी को जैसे दादा, पापा या चाचा में से किसी को ये बीमारी है या रही है तो आपको भी हो सकती है.