क्योंकि इस दौरान लड़कों में Testosterone Harmone ज्यादा बनना शुरू हो जाता है. ताकि लड़कों में मर्दों वाले गुण आ सकें, टेस्टोस्टेरोन ही वो हार्मोन है जो लड़कों में मर्दो वाले गुणों के लिए जिम्मेदार होता है. जैसे दाढ़ी मूंछ आना, छाती पर बाल आना, आवाज़ भारी होना, मांसपेशियां सुदृढ़ होना और बहुत कुछ और भी.