इस बीमारी में पुरुष के Nipples के नीचे जो Gland होती है वो बढ़ जाती है जिसके कारण Chest के उस Area में काफी ज्यादा उभार आ जाता है. इसीलिए इसे पुरुष स्तन वृद्धि भी कहा जाता है. हालांकि 95% से ज्यादा मामलों में इससे आपकी जान को कोई खतरा नहीं होता, लेकिन ये शरीर की Shape को बिगाड़कर रख देता है.