Gynecomastia In Hindi – Gynecomastia क्या है

Gynecomastia से बचाव जानने से पहले ये जानना जरूरी है की ये है क्या और इसके होने के पीछे कारण क्या हैं. असल में आपने कई लड़कों में ये बीमारी देखी होगी. Gynecomastia का मतलब है लड़कों में Breast Tissues का बढ़ जाना. जिससे उनके Nipples में उभार आ जाता है और ये थोडा भद्दा सा लगता है.

इसीलिए इनको Man Boobs भी कहा जाता है. अगर Breast Tissues कुछ ज्यादा ही बढ़ जाएँ तो लड़कों की Chest में भी लड़कियों जैसा उभार होने लगता है. हमें पता है की ये बहुत ही Irritate करने वाली चीज़ है. इसीलिए आगे हम Gynecomastia से बचने के तरीके जानेंगे, ताकि लोग इस बीमारी को लेकर सावधान रहें.

इस बीमारी में पुरुष के Nipples के नीचे जो Gland होती है वो बढ़ जाती है जिसके कारण Chest के उस Area में काफी ज्यादा उभार आ जाता है. इसीलिए इसे पुरुष स्तन वृद्धि भी कहा जाता है. हालांकि 95% से ज्यादा मामलों में इससे आपकी जान को कोई खतरा नहीं होता, लेकिन ये शरीर की Shape को बिगाड़कर रख देता है.