Health Benefits Of Apple In Hindi

(1) सेब खाना आपकी आँखों की रौशनी यानी नज़र के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. अगर आप रोज सिर्फ 1 सेब भी खाते हैं तो ये आपकी आँखों की रौशनी को हमेशा तेज रखेगा. सेब में विटामिन A होता है और ये हमारी नज़र को सही रखने के लिए बहुत ही जरूरी विटामिन् है

(2) सेब आपको कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से भी बचा सकता है. इसमें पाए जाने वाला तत्व quercetin इसमें हमारी सहायता करता है. जब भी कैंसर हमारे शरीर की कोशिकाओं को अपनी चपेट में लेने की कोशिश करता है quercetin इसे रोकता है. इससे हमारे शरीर में कैंसर की शुरुआत ही नहीं हो पाती. जो लोग अक्सर सेब खाते रहते हैं उनमें कैंसर होने की संभावना कम होती है

(3) Fresh Seb Ke Fayde आपको अपने कम वजन के रूप में भी मिलते हैं. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो सेब को अपने आहार में जरूर शामिल कीजिये. इसमें मौजूद फाइबर आपके द्वारा खाए गए खाने को पूरी तरह से पचाने और उसे बाहर निकालने में हमारी बहुत सहायता करता है. इससे शरीर में अतिरिक्त चर्बी जमा नहीं होती और धीरे धीरे वजन कम होने लगता है.

(4) आजकल की बुरी लाइफस्टाइल के चलते लोगों में कोलेस्ट्रोल लेवल बढ़ने की शिकायत आम हो गयी है. जिससे हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इस खतरे को भी सेब को अपने आहार में शामिल करके कम किया जा सकता है. सेब में कोलेस्ट्रोल को कण्ट्रोल में रखने के अनोखे गुण पाए जाते हैं, इसलिए कम से कम सीजन में तो सेब रोज खाइए.

(5) सेब में 2 चीज़ें ऐसी पायी जाती हैं जो की हमारे इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाती हैं, एक है विटामिन C और दूसरा है quercetin नामक एंटी ओक्सिडेंट. इसलिए सेब को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले सबसे ख़ास फलों में से एक माना जाता है. इम्युनिटी बढ़ानी है तो सेब जरूर खाइए. छोटी मोटी बीमारियाँ तो आपके पास ही नहीं आएँगी.

(6) सेब हमारी हड्डियों के लिए भी काफी अच्छे होते हैं. सेब को खाने में इस्तेमाल करने के फायदे हमें मजबूत हड्डियों के रूप में मिलते हैं. इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाये रखता है. हड्डियाँ पतली होने से रोकता है, जिससे शरीर मजबूत बना रहता है.

(7) हम सब जानते हैं की आजकल का खान पान कितना गन्दा है. सारा कचरा जब हमारे शरीर में जाता है तो जहरीले तत्वों को बाहर नीकालने की जिम्मेदारी लीवर की होती है. लेकिन इसी चक्कर में हमारा लीवर खुद ही बहुत गन्दा हो जाता है और जहरीले तत्वों की चपेट में आ जाता है. ऐसे में रोज एक सेब खाना लीवर को नया जीवनदान देने जैसा है.

(8) अगर किसी व्यक्ति को कब्ज़ की शिकायत रहती है तो सेब उसके लिए ख़ास फल साबित हो सकता है. सेब में मौजूद फाइबर मल की कठोरता को खत्म करता है और पेट आसानी से साफ़ हो जाता है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को काले नमक के साथ सेब खाना चाहिए. 2-3 दिन में ही ये समस्या गायब हो जायेगी.

(9) सेब उन फलों में से नहीं है, जिनको खाने के बाद व्यक्ति को भारी भारी महसूस हो और उसे आलस आये. सेब एनर्जी का एक बहुत ही अच्छा स्त्रोत है. खाते ही यह तुरंत आपको एनर्जी देता है. व्यायाम करने वाले लोगों को एक्सरसाइज शुरू करने से आधे घंटे पहले 1 सेब जरूर खाना चाहिए. इससे उनमें पूरे सेशन के दौरान एनर्जी बनी रहती है.

(10) सेब फेफड़ों और सांस से सम्बंधित बीमारियों के लिए बहुत ही अच्छा फल है. यह अस्थमा के प्रभाव को कम करता है और फेफड़ों को मजबूती प्रदान करता है. फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ाने में सेब ख़ास भूमिका निभा सकता है. इसमें पाए जाने वाला तत्व फ्लावोनोइड इन सब के लिए जिम्मेदार होता है. सांस के मरीज़ को सेब जरूर खाने चाहिए.

(11) सेब खून को साफ़ करने और उसकी मात्रा शरीर में बढ़ाने का काम करता है. हम सब जानते हैं की खून गन्दा हो जाने के कारण कई तरह के रोग व्यक्ति को लग सकते हैं, जिनमें चर्म रोग भी शामिल हैं. सेब हमें इससे बचा सकता है. अगर किसी व्यक्ति में खून की कमी हो गयी है तो उसे रोज अपने नाश्ते के बाद 2 सेब जरूर खाने चाहिए, कुछ ही दिनों में खून की मात्रा बढ़ जायेगी.

(12) Seb Khane Ke Benefits हमारे दिल और दिमाग दोनों को मिलते हैं. सेब खाने से हमारे दिल को मजबूती मिलती है और दिमाग एक्टिव यानी तेज होता है. ज़िन्दगी में आगे बढ़ने के लिए ये दोनों ही चीज़ें जरूरी है, इसलिए अगर आप पहले सेब नहीं खाते थे तो अबसे जरूर शुरू कीजिये क्योंकि सेब के लाभ सभी फलों की तुलना में जबरदस्त हैं.