बहुत से दही के फायदे ऐसे भी हैं जिनकि कुछ लोगों को बहुत जरूरत है. जो लोग दुबले पतले हैं, जो अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए दही बहुत अच्छा काम करेगा. वजन बढ़ाना है तो रोज सुबह दही खाएं, और अगर दही में किशमिश या फिर चीनी मिलाकर खायेंगे तो आपका वजन जल्दी जल्दी बढेगा.