Health Benefits Of Multani Mitti In Hindi – मुल्तानी मिट्टी के फायदे

(1) रूसी को ख़त्म करे – बालों में रूसी होना एक बहुत ही ज्यादा Irritate कर देने वाली चीज़ है. हम सब ऐसा होने पर Market से महंगे महंगे Products Try करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की साधारण सी दिखने वाली मुल्तानी मिट्टी रूसी को दूर करने में सक्षम है.

(2) गर्मी से दिलाये छुटकारा – Multani Mitti Benefits में इसका ये लाभ भी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. कई बार होता क्या है की किसी व्यक्ति के शरीर के अन्दर का तापमान भी बढ़ जाता है और वैसे भी ज्यादा गर्मी पड़ती है. जिससे व्यक्ति बौखला सा जाता है.

(3) Oily Skin में लाभकारी – कई लोगों की त्वचा बहुत ही ज्यादा तैलीय होती है जिससे उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खासकर गर्मी के मौसम में ऐसे लोगों का चेहरा नहाने के कुछ देर बाद ही गन्दा और चिकना दिखने लगता है.

(4) जलन दूर करे – कई लोगों को तो पता भी नहीं है की मुल्तानी मिट्टी का Use कैसे कैसे मतलब किन किन चीज़ों में किया जा सकता है. आपको बता दें की Multani Mitti जलन दूर करने के लिए एक बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि है.

(5) कील मुहाँसे करे दूर – मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग सबसे ज्यादा Skin Problems के लिए किया जाता है. यदि आप कील मुहांसों से परेशान हैं तो कुछ दिन तक मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करके देख लीजिये ताकि आपको बढ़िया परिणाम देखने को मिल जाएँ.

(6) जलने का निशान मिटाए – वास्तव में मुल्तानी मिट्टी के लाभ बेहतरीन हैं. कई बार किसी व्यक्ति के जलने पर इसके शरीर पर जलने का निशान रह जाता है जो आसानी से मिटता नहीं है. इसे मिटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी आपकी मदद कर सकती है.

(7) रक्त परिसंचरण सही होता है – Research में ये सामने आया है की हर रोज मुल्तानी मिट्टी से नहाने से शरीर में रक्त का दौरा सही रहता है. इसमें कुछ ऐसे Antioxidents और Minerals पाए जाते हैं जो रक्त परिसंचरण को सामान्य बनाते हैं.

(8) घाव जल्दी भरे – अक्सर हमें छोटी मोटी चोटें लगती रहती हैं जिससे कभी कभार घाव भी हो जाता है. घाव को अगर खुला छोड़ दिया जाए तो मक्खियाँ परेशान करती हैं और संक्रमण का खतरा भी बना रहता है. मुल्तानी मिट्टी के Use से आप छोटे मोटे घावों को जल्दी भर सकते हैं.

(9) रंग निखारे – हमने यहाँ आपको जितने भी मुल्तानी मिट्टी के फायदे बताये हैं उनमें से ये फायदा ज्यादातर लोगों को पसंद है. मुल्तानी मिट्टी सांवले रंग को निखारने का काम करती है. लेकिन इसके लिए आपको इसका सही तरीके से प्रयोग करना आना चाहिए.

(10) तनाव से राहत – मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है और कहते हैं की ठंडी तासीर वाली चीज़ें हमारा तनाव घटाती हैं. ये बात पूरी तरह से सच है लेकिन किसी भी चीज़ का सही फायदा तब मिलता है जब उसका प्रयोग सही और नियमित रूप से किया जाए.

(11) Dry Skin के लिए लाभकारी – जिस प्रकार कुछ लोगों की Skin Oily होती है उसी प्रकार कुछ लोग बेचारे Dry Skin से परेशान होते हैं. उन्हें ऐसा लगता है जैसे उनकी त्वचा में कोई जान ही नहीं है. ये समस्या भी मुल्तानी मिट्टी दूर करती है.

(12) बालों के रूखेपन को करे दूर – कुछ लोगों के बाल बहुत ही रूखे से बेजान से होते हैं जिससे वो बहुत परेशान से रहते हैं. हालांकि ज्यादातर Cases में ये स्थिति बालों को सही पोषण और देखभाल ना मिलने के कारण आती है.

(13) जूएँ भगाने में कारगर – कई लोगों के बाल जुओं का घर होते हैं, खासकर लड़कियां इस तरह की समस्या से ज्यादा जूझती हैं. क्योंकि उनके बाल घने लम्बे होते हैं और वो अपना सिर भी रोज नहीं धो सकती. अगर आपके साथ भी इस तरह की समस्या है तो आप मुल्तानी मिटटी का प्रयोग करें.