Health Side Effects Of Wine In Hindi – शराब पीने के नुकसान

(1) आपके शरीर को बीमार बनाती है– अगर कोई रोज शराब का सेवन करता है और ज्यादा मात्रा में करता है तो शराब उसके शरीर को बिलकुल कमजोर और बीमार बना देती है. शराब Direct हमारे Lever को प्रभावित करती है.

(2) मानसिक रूप से बीमार बनाती है– अगर आप सोचते हैं की दारू पीने के नुकसान सिर्फ शरीर तक ही सिमित हैं तो ज़रा ठहरिये, शराब आपको मानसिक रूप से भी बीमार बना देती है. ये आपके सोचने समझने की शक्ति को ख़त्म करने का काम करती है और आपका दिमाग कमजोर होता चला जाता है.

(3) Anxiety और Depression को बढ़ावा– शराब का अत्यधिक सेवन आपको Depression की और धकेलता है, और अगर आप में पहले से ही इस बीमारी के गुण है तो ये आपके लिए और भी खतरनाक हो जाती है.

(4) Nervous System को बहुत कमजोर बना देती है– हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण Organs में से एक है हमारा Nervous System. जो की पूरे शरीर में संकेतों का आदान-प्रदान करता है. रोज रोज शराब के अत्यधिक सेवन से नर्वस सिस्टम बहुत ज्यादा कमजोर हो जाता है.

(5) यौन शक्ति को कम करती है– शुरू शुरू में जब आदमी कम मात्रा में शराब का इस्तेमाल करता है तो वो उसके लिए अच्छा काम करती है. क्योंकि जब आदमी के मन में किसी प्रकार का भय या तनाव नहीं रहता है तो उसका यौन प्रदर्शन भी सुधरता है.

(6) नींद की Quality खराब होती है– शुरू शुरू में जब आदमी रात को शराब का सेवन करके सोता है तो उसे कुछ दिन तक बहुत अच्छी नींद आती है. ये सब उसे बहुत अच्छा लगता है, लेकिन जैसे जैसे समय बीतता है उसकी Limit बढती जाती है.

(7) आर्थिक रूप से कमजोर करती है– शराब एक महंगा नशा है, अगर आपको इसकी लत लग चुकी है और आप रोज इसका सेवन करते हैं तो ये आपको बहुत ही महंगी पड़ने वाली है. क्योंकि धीरे धीरे आपकी शराब पीने की Limit बढती जायेगी और उसके लिए आपको ज्यादा पैसों की जरुरत होगी.

(8) आपकी इज्ज़त का कबाड़ा करती है– शराब पीने का सबसे बड़ा Side Effect यही है की ये समाज में आपकी इज्ज़त पर बट्टा लगाकर रख देती है. यहाँ तक की आपके अपने परिवार के लोग भी आपकी इज्ज़त करना छोड़ देते हैं.

(9) दिल कमजोर हो जाता है– शुरू में जब हम बहुत ही कम मात्रा में शराब का Use करते हैं तो ये हमारे दिल के लिए फायदेमंद होती है. उससे दिल मज़बूत होकर उभरता है, और हमें किसी प्रकार की घबराहट नहीं होती.

(10) परिवार को बर्बाद करती है– अगर आप सोचते हैं की Wine के Side Effects सिर्फ शराब पीने वाले को ही भुगतने होने होते हैं तो आप गलत हैं. असल में 1 आदमी के कारण पूरा का पूरा परिवार प्रभावित होता है और हर सदस्य को इसका कुछ ना कुछ नुकसान जरूर होता है.