(2) मानसिक रूप से बीमार बनाती है– अगर आप सोचते हैं की दारू पीने के नुकसान सिर्फ शरीर तक ही सिमित हैं तो ज़रा ठहरिये, शराब आपको मानसिक रूप से भी बीमार बना देती है. ये आपके सोचने समझने की शक्ति को ख़त्म करने का काम करती है और आपका दिमाग कमजोर होता चला जाता है.