आप बस नियमित रूप से ये व्यायाम कीजिये और इस चिंता को बिलकुल छोड़ दीजिये की Exercise करने से कितने दिन में कद बढेगा. आज के ज़माने में छोटा कद एक अभिशाप की तरह है, जिससे बचना जरूरी है. आप सब शायद जानते ही होंगे की Height बढ़ाने में Human Growth Harmone का बहुत बड़ा हाथ होता है.