Himalaya Cofido Tablet इस्तेमाल करने का तरीका

वैसे तो इस दवा का इस्तेमाल चिकित्सकीय सलाह के अनुसार करना चाहिए. लेकिन फिर भी इसकी 1 -1 Tablet सुबह और शाम दोनों Time इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. इसे पानी और दूध दोनों के साथ लिया जा सकता है. अगर दूध के साथ लिया जाए तो ये दवा और ज्यादा अच्छे परिणाम दिखाती है.

अब रही बात ये की Confido Tablets का Use लगातार कितने दिनों तक किया जा सकता है? ये निर्भर करता है आपकी समस्या और उसकी गहराई पर. आम तौर पर डॉक्टर्स हमें बताते हैं की एक बार में इस दवा का 30 से 50 दिन तक लगातार सेवन किया जा सकता है.

इस Medicine का उपयोग करते समय हमें नशे वाली चीज़ों से दूरी बनाये रखनी होती है ताकि अच्छे से अच्छे परिणाम मिलें. खासकर शराब के सेवन को तो बिलकुल ही त्याग दें. क्योंकि इस दवा के सेवन के दौरान यदि आप शराब पीते हैं तो आपको इसके अच्छे रिजल्ट्स देखने को नहीं मिलेंगे.

इसके अलावा कई तरह की बीमारियों में भी Confido Tablets का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है. यही कारण है की किसी भी दवा के इस्तेमाल से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से जरूर विचार विमर्श करना चाहिए.

अब बात आती है Himalaya Confido Tablets के नुकसान यानी Side Effects की. तो ये दवा पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक है जिसका अगर सही तरीके से सेवन किया जाए तो किसी तरह के Side Effects नहीं होते. लेकिन फिर भी कई लोगों को कई बार सिर दर्द, नीद ना आना और पेट साफ़ ना होना जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.