Himalaya Liv 52 Benefits In Hindi – Liv 52 के फायदे
(1) लीवर चाहे किसी भी कारण से कमजोर हुआ हो, संक्रमण की वजह से, Toxins की वजह से या फिर बहुत ज्यादा शराब पीने की वजह से. Liv 52 इसके लिए बेहतरीन दवा है और इसकी जड़ पर काम करके Lever को पूरी तरह से स्वस्थ बनाती है.
यह Lever को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाती है. हर आदमी को अपने यकृत को स्वस्थ करने के लिए एक बार इस दवा का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इससे आपका Lever काफी मजबूत हो जाता है.
(2) दुबले पतले और कमजोर लोगों के लिए ये एक ख़ास दवा साबित हो सकती है. उन्हें इस दवा का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. ये दवा लेना शुरू करने के 4-5 दिन बाद से ही अपना असर दिखाना शुरू कर देती है और भूख को बहुत ज्यादा बढ़ा देती है.
जिन लोगों को कम भूख कम लगने की शिकायत होती है वो भी अचानक से अच्छा खाने लग जाते हैं, जिससे उनका वजन बढ़ जाता है और वो हष्ट पुष्ट हो जाते हैं. तो जिन लोगों को भूख नहीं लगती, जिनका कुछ खाने का मन ही नहीं करता वो इस Medicine के Use करके देख सकते हैं.
(3) कई लोगों का पाचन तंत्र बहुत कमजोर होता है, और ऐसा होने पर पेट से सम्बंधित विकार सामने आने लगते हैं. जैसे की भोजन का सही से ना पचना, बहुत ज्यादा गैस बनना या फिर कब्ज़ वगैरह रहना.
ऐसी स्थिति में व्यक्ति का पेट कभी भी सही से साफ़ नहीं होता और उसका Mood हमेशा Off रहता है. तो ऐसे में हिमालया Liv 52 Ke Fayde बहुत काम आते हैं और इन सब विकारों को ठीक करते हैं.
(4) ये दवा हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में हमारी मदद करती है. जिन लोगों में किसी भी कारण से खून की कमी हो जाती है उनमें ये दवा खून बढ़ाने का काम बखूबी करती है. ऐसे लोगों को 2 से 3 महीने तक इस दवा का सेवन करना आवश्यक है. इसके अलावा ये Cholestrol को कम करने में भी अपना प्रभाव दिखाती है.
(5) अगर किसी व्यक्ति को पीलिया रोग हुआ है तो ये दवा उसके लिए ख़ास लाभकारी साबित हो सकती है. हम सब जानते हैं की पीलिया रोग सबसे पहले Lever पर ही असर डालना शुरू करता है और इसकी कार्यप्रणाली को बाधित करता है. ऐसे में Doctor की सलाह से इस दवा का इस्तेमाल करें, ये दवा आपके Lever पर पीलिया के प्रभाव को कम करेगी.
(6) ऐसे व्यक्ति जो हमेशा कमजोरी महसूस करते हैं, मतलब जिनको हर वक़्त बिना कोई काम किये भी थकान रहती है, उनके लिए भी ये एक बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा है.
ये दवा लेने के बाद से आप अपने आप में फर्क महसूस करेंगे, आपकी थकावट दूर होगी और आप अपने आप में स्फूर्ति महसूस करना शुरू करेंगे. हालांकि ये दवा कोई स्पेशल Energy Booster नहीं है.
तो ये थे कुछ बेहतरीन Liv 52 के फायदे, जो की आप सब भी ले सकते हैं. एक बात हम आपको बता देना चाहते हैं की जिन लोगों को भूख कम लगती है और जिनका वजन नहीं बढ़ पा रहा हो, उनके लिए ये दवा स्पेशल बनायीं गयी है.
इसका काम Lever को पूरी तरह से स्वस्थ और मजबूत बनाना है, जो की ये बनाती भी है. इस दवा का किसी भी प्रकार का कोई Side Effect सामने नहीं आया है. हाँ इसका Use सही तरीके से करना अत्यन्त जरूरी हैं.