(3) थोड़ी दौड़ लगा लें– अगर आपकी उम्र 18 से 27 के बीच है तो ये तरीका आपके लिए Best रहेगा. जिम के आस पास अगर ऐसी कोई जगह या ऐसी कोई सड़क है जहाँ ज्यादा Traffic ना हो तो वो आपके लिए बढ़िया रहेगी. आप Workout शुरू करने से पहले बस 500 से 800 मीटर की दौड़ लगा लीजिये, आपका शरीर बिजली की फुर्ती से गर्म होगा.