(10) ताज़ा फलों का सेवन – कुछ लोग वैसे तो हमेशा सोचते रहते हैं की अपना खून साफ़ कैसे करें, पर अपने खान पान पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते. अगर अपने Blood को Purify करना है तो नियमित रूप से ताज़ा फलों का सेवन करते रहना चाहिए. खासकर ऐसे फल जिनमें पैक्टिन फाइबर ज्यादा मात्रा में होता है.