Importance Of Games In Life In Hindi – खेल का महत्व

हमारी ज़िन्दगी को अनुशाशित बनाने में भी Games की Importance किसी भी तरह से कम नहीं है. खेल हमें हर समय अनुशाशन में रहने की सीख देते हैं जिससे हमारी ज़िन्दगी आसान भी होती है और हमारा व्यक्तित्व भी सुधरता है. इसमें कोई दो राय नहीं की खेल कूद हमें हर तरह से एक बेहतर इंसान बनाने का कार्य करते हैं.

जिस तरह के खेल खेलने की बात हम कर रहे हैं उन्हें खेलने में किसी तरह का कोई पैसा भी खर्च नहीं होता है. इन खेलों का सबसे बड़ा फायदा ये हैं की ये हमें ख़ुशी देते हैं. खेल खेलते वक़्त हम अन्दर से बहुत ही खुश रहते हैं. इससे हमारा तनाव कम होता है क्योंकि ये दिमाग में अच्छे Harmones का Production बढ़ाने का काम करते हैं.

खेल कूद हमें Tough बनाने का काम करते हैं अन्दर से भी, और बाहर से भी. ये हमें जिंदगी जीने का तरीका सिखाते हैं, कहना गलत नहीं होगा की हमारा जीवन भी एक तरह का Game ही है. इसमें भी खेल की तरह उतार चढ़ाव आते रहते हैं. ऐसे में कठिन परिस्थितियों से कैसे निपटना चाहिए? ये हमें खेल ही सीखाता है.

संयमित रहने का गुण हममे खेल कूद से ही आता है. यही एक ऐसी चीज़ है जिसके चलते लोग आपस में दुश्मनी और इर्ष्या की भावना को भुलाकर एक हो जाते हैं. खेल का महत्व इसलिए भी बहुत ज्यादा है क्योंकि यह देशभक्ति की भावना जागृत करने का काम करता है.

आप देखते होंगे की जब बड़े स्तर में आपस में अलग अलग देशों के बीच मैच होते हैं तो हर खिलाडी में देशभक्ति की भावना चरम पर होती है. हर खिलाडी के मन में सिर्फ एक ही बात होती है की किसी भी तरह से वो अपने देश के लिए कुछ करे, देश के लिए जीते और दुनिया के सामने देश को सम्मान दिलाये.

हमारे शरीर का एक नियम है की इसे स्वस्थ रखने के लिए इसे हरकत में रखना जरूरी होता है. Exercise करने में तो हमें जोर आता है, लेकिन खेल कूद से तो हमारा मनोरंजन ही होता है. तो हम अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए खेल कूद में तो हिस्सा ले ही सकते हैं.

पहले समय कुछ और था जब सिर्फ पढाई लिखाई को ही अच्छा माना जाता था. माँ बाप बच्चों को बहुत देर तक खेलने से रोकते थे, क्योंकि उन्हें लगता था की खेलने कूदने से उनका कोई भला नहीं होने वाला है. इससे वो सिर्फ खराब ही हो रहे हैं और अपना समय बर्बाद कर रहे हैं.

लेकिन अब Games यानी खेलों का महत्व इतना बढ़ चुका है की बहुत से परिवार तो ऐसे हैं जिन्हें अगर लगता है की उनके बच्चे में किसी प्रकार के खेल का ख़ास Talent है तो वो अपने बच्चों को और बढ़िया खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. क्योंकि अब खेल में भी Career बनाया जा सकता है.

आप देख ही रहे होंगे की हर अच्छे खिलाड़ी को सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी भी दी जाती है. खिलाडियों को मिलने वाला मेहताना और मिलने वाले इनाम इतने बड़े हैं की किसी भी प्रकार की नौकरी से आप इतना पैसा कभी नहीं कमा पाएंगे. यही कारण है की अब बहुत से युवा खेल में अपने आप को चमकाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

हमारे कहने का मतलब ये है की बचपन में खेल कूद से की गयी शुरुआत आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है. कई लोग जीवन में आने वाली कठिनाइयों के सामने घुटने टेक देते हैं क्योंकि संघर्ष करने का गुण उनमें होता ही नहीं.

लेकिन जो लोग बचपन से ही खेलते कूदते आये हैं और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी संयम से काम लेते आये हैं उनमें संघर्ष करने का गुण बचपन से ही आ जाता है. वो अपनी ज़िन्दगी में आने वाले उतार चढ़ाव को किसी तरह से मुसीबत नहीं समझते. उम्मीद है खेल का महत्व यानी Importance Of Games In Hindi आप जान गए हैं.

चलिए अब आपको बताते है कुछ ऐसे खेल खेलने के फायदे यानी Games खेलने के फायदे जो आपको शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से मजबूत बनाने का काम तो करते ही हैं, आपके व्यक्तित्व को को भी चमका देते हैं.