एक शोध के मुताबिक अगर हम कुछ सोचते हुए सोते है तो हमारा दिमाग सोने के बाद भी सोचता रहता है जिससे हमे सुबह उठने पर थकावट या आलस महसूस होता है ।
Title 1
आज की जिंदगी शैली में 70 लाख मनुष्यों में से किसी 10 व्यक्ति ही 110 साल जीवित रहता है ।
Title 1
Video game खेलते वक़्त तुरंत Decision लेने की छमता कई गुना बढ़ जाती है ।
Title 1
क्या आपको पता है एक महिला की पूर्ण जिंदगी शैली का औसतन 4 साल मासिक धर्म में निकल जाती है ।
Title 1
दुनिया में मौजूद तक़रीबन हर इंसान सोते हुए सपने तो पक्का देखता है पर जागने के बाद ये कोई को भी याद नहीं रहता की सपना शुरू कहाँ से हुआ था।
Title 1
अगर सपना देखते समय इंसान नींद टूटती है तो वह उससे आगे के बारे सोचने लगता है ।
Title 1
अमेरिका के औसतन जनता अपना 50% वक़्त टीवी देखते हुए गुजार देते है ।
Title 1
दुनिया की अधिकतम महिलायें जिंदगी का एक साल तो यही सोचने में गँवा देती है की अभी क्या कपड़े पहना जाएँ जो उन पर सुन्दर लगे ।
Title 1
प्रतिदिन व्याम या योग से तुम अपनी Life को निरोगी या 10 साल या बढ़ा सकते हो ।
Title 1
यदि किसी व्यक्ति रोज मांस खाता है तो वह पूरी लाइफ में 7000 जीवो को खा जायेगा।
Title 1
औसतन अमेरिकी खुद Life के 8 महीने केवल फोन Use करने में निकाल देते है ।
Title 1
महिलाएं पुरषों की तुलना में अधिक दिन तक जीवित रहती ही क्यूंकि उनमे प्रतिरक्षा प्रणाली शक्तिशाली होती है ।
Title 1
यदि दिन भर में तुम 4 – 5 घटे लगातार बैठे रहते है तो आपकी आयु 4 साल कम हो जाएगी ।
Title 1
क्या आपको पता है सुबह 3 – 4 बजे के बीच के वक़्त इंसानी सरीर सबसे दुर्बल अवस्था में होता है या इंसानो की नींद भी मृत्युं भी इस वक़्त अधिक होती है ।
Title 1
मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक एक सिंगल व्यक्ति जब Couples को देखता है तो वह अधिक खुश दिखाई देते है पर जब वह कोई के साथ रिलेशनशिप में आते है तो उसे single अधिक खुश दिखाई देने लगते है ।
Title 1
एक शोध के मुताबिक पढ़ते, लिखते समय Music सुनने से आपका ध्यान पढ़ाई में अधिक लगेगा ।
Title 1
एक Couples जितना एक साथ समय गुजारते है उतना ही कम I Love You बोलेंगे ।
Title 1
इस रोचक जानकरी के मुताबिक जो लिखते वक्त गन्दी Handwriting लिखते है दरअसल वह अधिक बुद्धिमान होते है क्यूंकि उनका दिमाग अधिक तेज होता है या वह तेजी से लिखते है जिससे Handwriting ख़राब आती है। है ना मजेदार बात !
Title 1
इस रोचक तथ्य के मुताबिक जिन दोस्तों की दोस्ती 7 साल से अधिक टिक जाती है तो संभवता वह जिंदगी भर अच्छे दोस्त बाने रहेंगे ।